सलमान खान पर एक और बीमारी का अटैक!
मुंबई. पिछले दिनों सलमान खान ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नामक बीमारी से पीड़ित थे। अभी वे इस दर्द से उबरे भी नहीं कि एक और बीमारी ने उन्हें घेर लिया।सलमान के एक नजदीकी ने बताया कि, सल्लू भाई ब्रेन चैकअप के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। इस बार वे दिमाग की एक बीमारी ‘ब्रेन एन्यूरिज्म’ से पीड़ित बताए जा रहे हैं। सल्लू सभी प्रोजेक्ट होल्ड कर आराम करने वाले हैं।
सलमान खान...
सारे प्रोजेक्ट्स अमेरिका में चैकअप के बाद रिपोर्ट्स आने पर ही दोबारा शुरू होंगे। ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने असहनीय पीड़ा उठाकर भी फिल्म पूरी की थी। अब वह एक नई बीमारी के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘दबंग-2’ की शूटिंग भी जैसे-तैसे पूरी कर रहे हैं।
ये है ब्रेन एन्यूरिज्म
दिमाग में खून रिसाव के बाद थक्के जमने की समस्या को ब्रेन एन्यूरिज्म कहा जाता है। इसके पीड़ित को साल में एक बार दिमाग में खून के रिसाव की समस्या पेश आती है। सही समय पर इलाज न होने की स्थिति में ब्रेन हेमरेज का खतरा बना रहता है। हालांकि यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन 35 से 60 साल की उम्र में इस समस्या की संभावना ज्यादा होती है।
मुंबई. पिछले दिनों सलमान खान ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नामक बीमारी से पीड़ित थे। अभी वे इस दर्द से उबरे भी नहीं कि एक और बीमारी ने उन्हें घेर लिया।सलमान के एक नजदीकी ने बताया कि, सल्लू भाई ब्रेन चैकअप के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। इस बार वे दिमाग की एक बीमारी ‘ब्रेन एन्यूरिज्म’ से पीड़ित बताए जा रहे हैं। सल्लू सभी प्रोजेक्ट होल्ड कर आराम करने वाले हैं।
सलमान खान...
सारे प्रोजेक्ट्स अमेरिका में चैकअप के बाद रिपोर्ट्स आने पर ही दोबारा शुरू होंगे। ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने असहनीय पीड़ा उठाकर भी फिल्म पूरी की थी। अब वह एक नई बीमारी के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘दबंग-2’ की शूटिंग भी जैसे-तैसे पूरी कर रहे हैं।
ये है ब्रेन एन्यूरिज्म
दिमाग में खून रिसाव के बाद थक्के जमने की समस्या को ब्रेन एन्यूरिज्म कहा जाता है। इसके पीड़ित को साल में एक बार दिमाग में खून के रिसाव की समस्या पेश आती है। सही समय पर इलाज न होने की स्थिति में ब्रेन हेमरेज का खतरा बना रहता है। हालांकि यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन 35 से 60 साल की उम्र में इस समस्या की संभावना ज्यादा होती है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें