बिग बी की अस्पताल से छुट्टी
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गुरूवार देर शाम अस्पताल से अपने घ्रर लौट आए। 13 दिन अस्पताल में बिताने के बाद महानायक को रात 9.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। अमिताभ अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ घर के लिए निकले।
ज्ञातव्य है कि अमिताभ बच्चन को 10 फरवरी को पेट दर्द की शिकायत होने के बाद मुबंई के अंधेरी उपनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके पेट की सर्जरी हुई।दिगर बात यह है कि बच्चन ने अपने प्रशंसकों को बुधवार को टिवटर पर दिए संदेश में लिखा था कि उनके शरीर में लगी नलियों और सुईयों से आजादी मिल गई है। वह स्वस्थ हो रहे हैं और अब अस्पताल से घर जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके पेट की दो सर्जरी के बाद 12 दिन से वह सेवनहिल्स अस्पताल में हैं। अब मैं स्वस्थ हो रहा हूं। मेरे गले में लगी सुईयां निकाल ली गई हैं और अब मैं चलने-फिरने में स्वतंत्रता महसूस कर रहा हूं। अब मेरा शरीर पतंगों (नलियां) और तारों से मुक्त है और जल्द ही मुझे इस अस्पताल से भी आजादी मिल जाएगी।उन्होंने टि्वटर पर भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि उनके शरीर में लगी सुईयां और नलियां निकाल दी गई हैं और अब वह बिना किसी सावधानी के सो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह अस्पताल से घर जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top