सहवाग के सवाल पर क्यों भड़के श्रीकांत
मुंबई। मुंबई में सलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत एक पत्रकार पर भड़क गए। श्रीकांत जब एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के बारे में जानकारी दे रहे थे तभी एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि सहवाग को क्या टीम से बाहर किया गया है? इस पर वे उखड़ गए। उन्होंने कहा कि "शट अप।" श्रीकांत यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि "यहां से निकल जाओ"। श्रीकांत ने पत्रकार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। श्रीकांत ने कहा कि हम सीधी बात करते हैं और वैसा ही सुनना चाहते हैं। अगर आप गुगली डालकर बात करोगे तो मैं भी गुस्सा हो जाऊंगा। श्रीकांत ने सफाई देते हुए कहा कि सहवाग और जहीर खान को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि फिट नहीं होने के कारण आराम दिया गया है। श्रीकांत ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि जहीर और सहवाग को हल्की चोटें हैं इसलिए दोनों को आराम दिया जाए। यही असली सच है। विराट कोहली को उप कप्तान बनाए जाने पर श्रीकांत ने कहा कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया है। बोर्ड को लगता है कि कोहली भविष्य में कप्तानी संभाल सकता है और उसे तैयार करना जरूरी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top