भंवरी की भूमिका दीपशिखा निभाएंगी जोधपुर.भंवरी प्रकरण को आधार बनाकर बनाई जाने वाली हिन्दी फिल्म ‘भंवरी का जाल’ के निर्देशक राकेश सैन को जोधपुर में शुक्रवार को आउटशूट के दौरान परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि जेल से शूटिंग करने के बाद जब उनकी टीम सर्किट हाउस पहुंची तो उनके पीछे युवक लग गए। सर्किट हाउस पर रुकते ही उन्होंने किसी को फोन किया। इसके बाद एक गाड़ी में कुछ युवक भर कर सर्किट हाउस सर्कल पर पहुंचे। सैन ने बताया कि किसी तरह का विवाद नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए शूटिंग टाल दी। उन्होंने संदेह जताया कि जेल से ही उनकी गाड़ी के पीछे युवक लग गए थे। सैन ने बताया कि फिल्म के गानों की रिकॉर्डिग चल रही है। एक गाना मिका ने गाया है, जबकि टाइटल सांग इला अरुण गाएंगी। भंवरी की भूमिका दीपशिखा निभाएंगी। 11 मार्च से शूटिंग मुंबई में शुरू होगी। जून तक फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top