राजे का आगमन परिवर्तन की शुरूआत :  विमलेश 


राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के आधार पर जैसे ही राजे का काफिला सणाउ पहूंचा तो सारा माहौल राजे के जयजयकारों से गुंज उठा़। इस अवसर पर भाजपा नेत्री विमलेश बृजवाल ने हजारों ग्रामीणों के साथ राजे का भव्य स्वागत किया। बृजवाल नें इस अवसर पर राजे को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए चुनरी ओाई और राजे को भावी मुख्यमत्री बनकर राज्य के बिगड.े हालात को सुधारकर प्रदेश की आवाम को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। बृजवाल की जनहित से जुडी भावनाओं को देखते हुए हसते हुए कहा कि यह तो प्रदेश की आवाम चाहेगी तो जरूर होगा। इसी अवसर पर राजे से मिलने आई ग्रामीण महिलाओं ने भी राजे से कहा कि आप मुख्यमंत्री बनकर आओ और हमारी विमलेश को एमएलए बना दो हमारे सारे कस्ट हसते हसते कट जाएगें। सणाउ पहूंचते ही राजे की एक झलक देखने के लिए पहले से राजे का बेसब्री से इंतजार कर रही महिलाओं ने राजे को देखते ही घूंघट उठाकर राजे को निहारने लगी! 
राजे के इस स्वागत के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। इस अवसर पर विमलेश बृजवाल के साथ तनसिंह सणाउ, डॉ मोहन डोसी, हिंगोलसिंह, आमीरखां गोलियार, कमरूदीन, उमर खान, सरपंच हिन्दुसिंह राठोड, बलवंतसिंह, सवाईसिंह सहित भाजपा के कई प्रतिनिधी व सैकड.ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top