फिल्म 'हिरोइन' नहीं है 'डर्टी पिक्टर' की नकल
मुंबई। करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'हिरोइन' को 'डर्टी पिक्चर' की नकल बताए जाने से नाराज हैं। करीना ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी और विद्या बालन की फिल्म में किसी भी तरह की समानता है। करीना के मुताबिक मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोइन में उनका माही खन्ना का किरदार आज की हिरोइन का है जबकि डर्टी पिक्चर में विद्या 70 के दशक की हिरोइन सिल्क स्मिता के किरदार में थीं।
मुंबई। करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'हिरोइन' को 'डर्टी पिक्चर' की नकल बताए जाने से नाराज हैं। करीना ने इस बात का खंडन किया है कि उनकी और विद्या बालन की फिल्म में किसी भी तरह की समानता है। करीना के मुताबिक मधुर भंडारकर की फिल्म हिरोइन में उनका माही खन्ना का किरदार आज की हिरोइन का है जबकि डर्टी पिक्चर में विद्या 70 के दशक की हिरोइन सिल्क स्मिता के किरदार में थीं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें