लूटेरी दुल्हन नकदी, जेवर ले भागी
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक लूटेरी दुल्हन शादी के कुछ घंटों बाद ही नकदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। मामला यहां के करधनी इलाके के का है, जहां पीडित पति ने पुलिस में रपट लिखवाई है। पुलिस के अनुसार फोन फ्रेंड बनी लूटेरी दुल्हन ने दोस्ती के सात दिन बाद ही शादी रचा ली और अगले ही दिन लूट को अंजाम दे कर भाग गई। पूरे रीति-रिवाज से शादी रचाने वाली इस दुल्हन ने अपना नाम हंसा बताया था।
ऎसे फंसाया जाल में, रचाई शादी
एक मिसकॉल ने जयपुर शहर में रहने वाले एक व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचा दी। करधनी के चंपापुरा तहसील में रहने वाले मुकेश चौधरी के पास कुछ दिनों पहले मोबाइल पर मिस कॉल आई। मिस कॉल आने के बाद जब मुकेश चौधरी ने उस नंबर पर कॉल बैक की, तो मोबाइल एक लड़की ने उठाया। लड़की ने अपना नाम हंसा बताया। इस शुरूआत के बाद मुकेश-हंसा के बीच बातचीत का एक लंबा दौर शुरू हुआ। दोनों ने मिलना तय किया और फिर एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की।
7 दिन में ही रचाई शादी
प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा था। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और सात दिन पहले जयपुर में ही शादी भी कर ली। पूरे रीति-रिवाज से शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन हंसा दूल्हे मुकेश चौधरी के घर आई । और शादी के ठीक कुछ घंटों बाद और सुहागरात से ठीक पहले खिड़की से कूदकर अपने पहले पति के साथ भाग गई। पति जब संभला और घर की तिजोरियों की ओर निगाह डाली, तो पता चला कि एक दिन पहले ही बनी मिसेज ने घर से पूरा कैश और पूरा जेवर समेट लिया है।
दस मिनट में ही गायब हो गई दुल्हन :
शादी के अगले दिन मुंह दिखाई समेत अन्य रस्मों के बाद शाम हुई। परिवार वालों ने हंसा और मुकेश चौधरी को अकेला छोड़ दिया। रात ढलने लगी। मुकेश चौधरी और हंसा नजदीक आते कि इससे पहले ही हंसा ने बहाने से मुकेश को दस मिनट के लिए कमरे से बाहर भेज दिया। दस मिनट बाद जब मुकेश कमरे में आया, तो हंसा कमरे में नहीं थी। जब खिड़की पर नजर गई, तो पता चला कि हंसा खिड़की कू दकर फरार हो गई। साथ ही कमरे में रखी सवा लाख नकदी और हजारों रूपयों के जेवर भी अपने साथ ले गई। शादी करते ही आई इस आफत के बाद अब मुकेश पुलिस की शरण में है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने शादी के दौरान दुल्हन की खींची कुछ फोटो मुकेश से ली है और उन फोटो की मदद से शहर भर में हंसा को तलाश जा रहा है। पुलिस के अनुसार हंसा पहले से ही शादीशुदा है और उसने अपने पति सूरजकरण के साथ मिल कर यह पूरी साजिश रची।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक लूटेरी दुल्हन शादी के कुछ घंटों बाद ही नकदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। मामला यहां के करधनी इलाके के का है, जहां पीडित पति ने पुलिस में रपट लिखवाई है। पुलिस के अनुसार फोन फ्रेंड बनी लूटेरी दुल्हन ने दोस्ती के सात दिन बाद ही शादी रचा ली और अगले ही दिन लूट को अंजाम दे कर भाग गई। पूरे रीति-रिवाज से शादी रचाने वाली इस दुल्हन ने अपना नाम हंसा बताया था।
ऎसे फंसाया जाल में, रचाई शादी
एक मिसकॉल ने जयपुर शहर में रहने वाले एक व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मचा दी। करधनी के चंपापुरा तहसील में रहने वाले मुकेश चौधरी के पास कुछ दिनों पहले मोबाइल पर मिस कॉल आई। मिस कॉल आने के बाद जब मुकेश चौधरी ने उस नंबर पर कॉल बैक की, तो मोबाइल एक लड़की ने उठाया। लड़की ने अपना नाम हंसा बताया। इस शुरूआत के बाद मुकेश-हंसा के बीच बातचीत का एक लंबा दौर शुरू हुआ। दोनों ने मिलना तय किया और फिर एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की।
7 दिन में ही रचाई शादी
प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा था। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और सात दिन पहले जयपुर में ही शादी भी कर ली। पूरे रीति-रिवाज से शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन हंसा दूल्हे मुकेश चौधरी के घर आई । और शादी के ठीक कुछ घंटों बाद और सुहागरात से ठीक पहले खिड़की से कूदकर अपने पहले पति के साथ भाग गई। पति जब संभला और घर की तिजोरियों की ओर निगाह डाली, तो पता चला कि एक दिन पहले ही बनी मिसेज ने घर से पूरा कैश और पूरा जेवर समेट लिया है।
दस मिनट में ही गायब हो गई दुल्हन :
शादी के अगले दिन मुंह दिखाई समेत अन्य रस्मों के बाद शाम हुई। परिवार वालों ने हंसा और मुकेश चौधरी को अकेला छोड़ दिया। रात ढलने लगी। मुकेश चौधरी और हंसा नजदीक आते कि इससे पहले ही हंसा ने बहाने से मुकेश को दस मिनट के लिए कमरे से बाहर भेज दिया। दस मिनट बाद जब मुकेश कमरे में आया, तो हंसा कमरे में नहीं थी। जब खिड़की पर नजर गई, तो पता चला कि हंसा खिड़की कू दकर फरार हो गई। साथ ही कमरे में रखी सवा लाख नकदी और हजारों रूपयों के जेवर भी अपने साथ ले गई। शादी करते ही आई इस आफत के बाद अब मुकेश पुलिस की शरण में है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने शादी के दौरान दुल्हन की खींची कुछ फोटो मुकेश से ली है और उन फोटो की मदद से शहर भर में हंसा को तलाश जा रहा है। पुलिस के अनुसार हंसा पहले से ही शादीशुदा है और उसने अपने पति सूरजकरण के साथ मिल कर यह पूरी साजिश रची।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें