वैलेंटाइन डे को खास रूप से बनया
प्यार के दिन यानी कि आपके वैलेंटाइन डे को खास रूप से बनया गया , बाजारों में पुरे दिन तक युवाओ में उतसाह नज़र आया । इस दिन अपने प्यार को रिझाने के लिए अलंग- अलग तरीके अपनाया। वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए खूबसूरत ड्रेस से लेकर मेकओवर भी करवाया गया हैं। चॉकलेट, केक और पेस्ट्री के अलावा किसी अच्छे रेस्तरां में जाकर अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया ।

युवाओं के लिए फरवरी का माह बेहद खास होता है। रूठने-मनाने के सिलसिले से लेकर अपने प्यार के इजहार के लिए युवा इस महीने के खास इंतजार में रहते हैं। रोज डे से यह सिलसिला शुरू होकर वेलेंटाइन डे पर खत्म हुवा है। जाहिर है इस दिन को खास बनाने के लिए बाजार ने भी पूरी कमर कस ली है और नए-नए तरीकों से इस बार कपल अपने प्यार का इजहार किया । चलिए जानते हैं

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top