फुटबॉल प्रेमियों के लिए खुश खबरी.....
फुटबॉल वर्ल्डकप के दौरान स्टेडियम में बीयर पीने का रास्ता साफ हो गया है। इस विवादित विधेयक पर ब्राजील की संसदीय समिति ने मुहर लगा दी है। फुटबाल की अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍था (फीफा) के काफी दबाव के बाद इस विधेयक को मंजूरी दी गई है।
फीफा के जिद्द पर ब्राजील नाराज
ब्राजील में स्टेडियम के अंदर अल्कोहल के इस्तेमाल पर पाबंदी है, इसलिए यहां के स्वास्‍थ्य मंत्री एलेक्जेंडर पादिलहा सहित अन्‍य कैबिनेट मंत्री भी फीफा की इस मांग का विरोध कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि 2003 में फुटबॉल मैच के दौरान बीयर पीकर कुछ दर्शकों ने काफी हंगामा किया था, जिन्‍हें नियंत्रित करने में काफी मुश्किल हुई थी।
उनका कहना है कि फीफा ब्राजील के अंदरूनी कानून में दखल दे रहा है। वहीं फीफा के कार्यकारी सचिव जेरोम वाल्के अपनी इस मांग पर अड़े थे कि ‌फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए अलग कायदे-कानून होते हैं।
आधी कीमत पर छात्रों को मैच टिकट
फुटबॉल वर्ल्डकप-2014 में छात्र-छात्राएं आधी कीमतों पर स्टेडियम में मैच का आनंद ले सकेंगे। ब्राजील की संसदीय समिति छात्रों को आधी कीमत पर टिकट उपलब्‍ध कराने पर राजी हो गई है। हालांकि इन टिकटों की संख्या निर्धारित की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top