सैफ-करीना की सगाई 10 को नहीं
नई दिल्ली।। करीना कपूर भले ही जल्द ही नवाब सैफ अली खान की बेगम बनने वाली हों। लेकिन उन्हें सैफ के ऐक्शन से ज्यादा इमरान खान का डांस और रोमांस पसंद है। वैसे उन्होंने इस बात को भी गलत करार दिया है कि 10 फरवरी को ही उनकी सगाई हो रही है। फिल्म एक मैं और एक तू के प्रमोशन के सिलसिले में मंगलवार को करीना कपूर, इमरान खान के साथ दिल्ली में थीं।
करीना के साथ आए इमरान मस्ती के अंदाज में थे। उनसे जब एक महिला ने पूल पार्टी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप अपनी बिकीनी बॉडी तैयार कर लो फिर हम दोनों पार्टी करने चलेंगे। सैफ से शादी के बारे में पूछे जाने पर करीना तो सन्नाटा खींचे रहीं लेकिन इमरान झट से बोल पड़े कि मैने तो सुना है कि एजेंट विनोद रिलीज़ होने के अगले हफ्ते ही शादी है। 10 फरवरी को सगाई की बात को भी करीना ने गलत करार दे दिया। 10 तारीख को करीना-इमरान की रोमैंटिक फिल्म एक मैं और एक तू रिलीज हो रही है और चार दिन बाद ही वैलेंटाइन डे है। जब हमने करीना और इमरान से उनके वैलेंटाइन प्लान के बारे में पूछा तो करीना ने कहा कि मैं तो बैंकॉक में एक ऐड शूट के लिए जा रही हूं। इमरान ने भी कहा कि मैं विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म के लिए शूट शुरू कर रहा हूं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top