थार महोत्सव का होगा दबग आगाज
आगामी मार्च महीने में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव के दौरान बाडमेर की अक्षुण्ण सांस्कृतिक परम्परा को साक्षात उजागर किया जाएगा। महोत्सव के समापन पर सीतला सप्तमी को कनाना में आयोजित विख्यात परम्परागत गैर थार की अनमोल कला की कहानी कहेगी। जिला कलेक्टर डाक्टर वीणा प्रधान जहा इस बार के आयोजन को लेकर काफी नवाचार के मानस में हर वही जिला कलेक्टर ने महोत्सव के दौरान कार्यक्रमों में सांस्कृतिक परम्परा की झलक के साथ साथ भरपूर रोचकता एवं मनोरंजन को भी समाहित करने के निर्दो दिए है।इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि थार महोत्सव में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के जरिये अधिकाधिक लोगों को शामिल किया जाए। उन्होने तीन दिवसीय थार महोत्सव के संबंध में आयोजित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों से अब तक की तैयारियों को लेकर कई बैठको का आयोजन किया जा चुका है ।बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किए जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजन रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को महोत्सव में शामिल करने के प्रयास किए जाए। इस सबंध में उन्होने व्यापक प्रचार प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top