फेसबुक  करेगा  अपने इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा
जी हां, हमेशा आपको नई-नई ऑनलाइन सुविधा देने वाला आपका फेसबुक अब आपको देगा अपने आईपीओ में पैसा लगाने का मौका। वो भी तकरीबन 7500 से 10 हजार करोड़ डॉलर के भारी-भरकम दायरे वाले आईपीओ में। हालांकि विश्व के इस सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क के आईपीओ में आप नियमों के तहत ही पैसा लगा सकेंगे। फेसबुक भी इस आईपीओ से काफी उम्मीदे लगाये हुए है। इससे मिलने वाले पैसे से कंपनी विस्तार कर सकेगी।वॉल स्ट्रीट जनरल के सूत्रों के अनुसार फेसबुक इसके लिए बुधवार तक सभी कागज जमा कर देगी। निवेशक फेसबुक के इस आइर्पीओ का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। जानकार फेसबुक के इस आईपीओ से अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ सहित मॉर्गेन स्टेनली और गोल्डमैन सैच ग्रुप इंक को भी तगड़ा झटका लगने की उम्मीद लगाए हुए हैं। वहीं इसकी सफलता के बाद फेसबुक बतौर आईपीओ आईकॉन बन सकेगा। हालांकि फेसबुक का प्रति शेयर आईपीओ प्राइस अभी तय नहीं हुआ है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top