आतंकियों के साथ इमरान !

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दक्षिणपंथ की राजनीति करते-करते पूर्व क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान अब कथित रूप से आतंकियों के साथ भी होने लगे हैं। वह भी उन आतंकियों के साथ जिनका मुंबई हमले की साजिश में प्रमुख हाथ रहा है। मुंबई हमले में शामिल आतंकी संगठन जमात उद दावा ने दावा किया है कि इमरान खान 29 जनवरी को मुल्तान में होने वाली रैली में शामिल होंगे।

मुल्तान में बुधवार को हुई एक रैली में जमात के आतंकियों ने यह दावा किया। हालांकि इमरान खान की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले साल 18 दिसंबर को लाहौर में आयोजित जमात की रैली में इमरान ने हिस्सा तो नहीं लिया था लेकिन उनका लिखा हुआ भाषण जरूर पढ़ा गया था। जमात पाकिस्तान की रक्षा नाम से रैलियों का आयोजन कर रहा है। जमात पिछले साल नवंबर से दिफा ए पाकिस्तान नाम से आंदोलन चला रहा है। इस आंदोलन के माध्यम से जमात कट्टरपंथी समूहों और राजनीतिक संगठनों को एक ही बैनर तले लाने की कोशिश में हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top