अभ्यास करने से गुस्साई टीम इंडिया
सिडनी 30 जनवरी: आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0..4 से मिली शर्मनाक हार और हर तरफ आलोचनाओं से घिरी टीम इंडिया के लिए सोमवार का दिन और भी खराब रहा जब उन्हें एनजेड स्टेडियम में गीली पिच पर अभ्यास क रना पड़ा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ् बुधवार को भारतीय टीम को इसी मैदान पर टवंटी 20 मुकाबला खेलना है। ऐसे में कम से कम क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों का भार है। वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक के इस स्टेडियम में भारतीय टीम सोमवार को काफ ी जल्द ही अभ्यास करने उतर गई लेकिन धूप निकलने के बाद भी अभ्यास पिच काफ्ी गीली ही रही और विश्व चैंपियन इसी पर अभ्यास के लिए मजबूर होते रहे। स्टेडियम के क्यूरेटर लेस बरडेट ने कहा...सिडनी में मौसम ऐसा ही रहता है। धूप कम निकलने और स्टेडियम पर बने शेड के इतना बढ़ा होने के कारण मैदान पर धूप कम पहुंचती है जिसके कारण पिचें काफ ी गीली रहती है1 हालांकि मुझे उम्मीद है कि कल तक मैदान सूख जाएगा1....
हालांकि आलोचनाओं से घिरी टीम इंडिया ने कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करने का निर्णय किया है ताकि टवंटी 20 में कम से कम टेस्ट की शर्मना हार के कारण मिली बदनामी के दाग को थोड़ा बहुत हल्का कर सकें1
क्यूरेटर ने बताया कि टीम के कप्तान समेंत कोच डंकन फ्लेचर ने भी स्टेडियम और पिच के बारे में उनसे जानकारी ली है। उन्होंने कहा...भारतीय कोच ने नजदीक से इस पिच को देखा है और हमने इस बारे में चर्चा भी की है। वह इस पिच से खुश हैं।...

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top