मरु महोत्सव  5 से 
जैसलमेर, 28 जनवरी/ अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर अपनी याति अर्जित कर चुे ’’ मरू महोत्सव, 2012 ’’ का जैसलमेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन े संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 से 7 फरवरी 2012 तक तीन दिवस की अवधि े लिए आयोजन किया जा रहा हैं। मरु महोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत ेन्द्र अजीतसिंह को मरु महोत्सव े सफल आयोजन े लिए अभी से ही सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर लेने े निदेर्श प्रदान किए।
जिला कलक्टर स्वामी ने सहायक निदेशक को निदेर्श दिए कि वे मरु महोत्सव े कार्यक्रमों े पे पलेट्स,ब्रोशर,निमंत्रण-पत्र, स्कोरसीट वगैरह तैयार समय पर तैयार करवा दें तथा महोत्सव े दौरान आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं े दिशा-निदेर्शों की पालना सुनिश्चित करते हुए उसका पूरा प्रचार-प्रसार करें। उन्होंनें साफाबांध, मूमल-महेन्द्रा, मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल, मूँछ प्रतियोगिता ,ऊंटदौड़, ऊंट सजावट, शान-ए-मरुधरा, रसाकसी, कैमल पोलो, पणिहारी मटका रेस इत्यादि े सफल आयोजनार्थ समय रहते अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने े निदेर्श प्रदान किए। जिला कलक्टर स्वामी ने इसे साथ ही समारोह े दौरान नगर े महत्वपूर्ण स्थलों पर बेनर्स प्रदर्शित कराने, मेले े कार्यक्रमों की जानकारी े लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर पोस्टर्स चिपकाने की व्यवस्था करवा दें एवं मेले े संबंध में इलेक्ट्रोनिक मीडिया, आकाशवाणी े माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराए ताकि अधिकाधिक लोग इसमें सि मलित हो सें। उन्होंने मेले में यातनाम लोक कलाकारों को समय पर आमंत्रित करने, प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार, स्मृचि चिन्ह, प्रमाण-पत्र आदि भी समय पर तैयार करवाने े निदेर्श दिए एवं कहा कि वे समारोह की व्यवस्थाओं े सहायोग े लिए जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ,रक्षा विभाग े अधिकारियों से समय पर स पकर कर आवश्यक व्यवस्थाऍं जुटा लें। उन्होंने नगर में स्थित सभी होटलों में मेला कार्यक्रमों से संबंधित ब्रोशर व पोस्टर्स का वितरण कराने, मेला व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों े लिए बैज तैयार कराने े निदेर्श प्रदान किए। सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत ेन्द्र अजीत सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव े वृहद प्रचार-प्रसार े लिए पोस्टर तैयार कराए जाकर उनका वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। इसी प्रकार कार्यक्रमों से संबंधित निमंत्रण-पत्रों एवं कार्यक्रम सीट का मुद्रण भी करवा लिया गया हैं। इसे साथ ही व्यवस्थाओं े स पादन े लिए वित्तीय एवं लेखा नियमों े तहत समस्त निविदाऍं आमंत्रित कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव े दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं े लिए मापदण्ड भी तैयार कर लिए गए हैं। तीन दिवसीय मरु महोत्सव े दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों े लिए यातनाम लोक कलाकारों से वार्ता प्रारंभ कर दी गई हैं एवं उसे अंतिम रुप दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम े लिए मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक ेन्द्र इलाहबाद द्वारा 70 सदस्यीय लोककलाकारों े दल को भेजने की सहमति प्रदान कर दी हैं। मरु महोत्सव को ओर अधिक आकर्षक बनाने े लिए पर्यटन विभाग जयपुर द्वारा अन्तरार्ष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top