25 करोड़ का अफसर

इंदौर। खंडवा के जिला आबकारी अधिकारी पर लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने छापे की कार्रवाई कर 25 करोड से अधिक की संपत्ति उजागर की है। संभावना जाहिर की गई है कि संपत्ति की कीमत और बढ़ सकती है। भोपाल लोकायुक्त एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि खंडवा के डीईओ भवानी प्रसाद भारके के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत मिली थी।

इस पर होशांगाबाद, खंडवा, इंदौर व भोपाल के ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापे मारे गए। शुरूआती कार्रवाई में भवानी प्रसाद के पास रायसेन में 50 एकड़, सीहोर में 44 एकड़, इटारसी में डेढ एकड, होशंगाबाद में दो एकड़ जमीन, होशंगाबाद में कमिश्नर बंगले के सामने बनी आलीशान कोठी, इंदौर के गोयल विहार में बंगला व ओमेक्स सिटी में बेशकीमती प्लॉट मिला है। इन सारी जमीनों की कीमत 25 करोड़ रूपए से अधिक बताई गई है।उसके पास से 20 तोला सोना, 1 लाख 12 हजार रूपए, एक स्कॉर्पियो एक ट्रेक्टर, तीन टू-वीलर्स व कई बैैंक खाते मिले हैैं। खंडवा में उसके सरकारी बंगले से महंगी विलायती शराब का जखीरा मिला है। वहां 70 बोतलें शराब व विलासिता का अन्य सामान मिला है।

बेटे को बिठाया
इंदौर के गोयलविहार स्थित बंगले पर भवानी प्रसाद का बेटा मिला उसे एक तरफ बिठाकर जांच प्रक्रिया शुरू की गई। करीब पौन करोड़ के इस मकान से एक आई-20 कार व बड़ी तादात में विलासिता का सामान मिला है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top