शिक्षक भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के निर्देश 
बाड़मेर
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित हुई। जिसमें दो जून को होने वाली थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से परीक्षा संचालित करवाने को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 2 जून को लेवल 'ए' की परीक्षा एसटीसी धारियों के लिए सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक तथा लेवल 'बी' की परीक्षा बीएड धारियों के लिए दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगी। लेवल 'ए' की परीक्षा कुल 158 केंद्रों पर बाड़मेर, बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमन्ना केंद्रों पर आयोजित होगीे। इसी प्रकार लेवल 'बी' की परीक्षा कुल 176 केंद्रों पर बाड़मेर, बालोतरा, बायतु, चौहटन, धोरीमन्ना व सिवाना केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 
सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित: 
परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के माकूल बंदोबस्त करने तथा कंट्रोल रूम व पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर लिखवाने के निर्देश दिए ताकि किसी असामान्य स्थिति में परीक्षार्थी उसका उपयोग कर सकें। बैठक में परिवहन, भोजन व चिकित्सा व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक कदम उठाने को कहा। इस मौके जिला प्रमुख मदन कौर ने पंचायत समिति मुख्यालय पर मेडिकल स्टाफ तथा पर्याप्त दवाइयां रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इससे पूर्व एडीएम अरुण पुरोहित ने परीक्षा संबंधी बारीकियों एवं परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा ने पुलिस व्यवस्था से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने परीक्षा के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया। बैठक में संबंधित एसडीएम एवं परीक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top