अगले माह फिर से गूंजेंगी शहनाइयां 
बाड़मेर
जिले भर में 12 जून से फिर से शादी की शहनाइयां गूंजेंगी। 9 जून को शुक्र व गुरु ग्रह का उदय होने के साथ ही पुन: मांगलिक कार्य कार्य शुरु हो जाएंगे। पंडित सोहन श्रीमाली गूंगा ने बताया कि दो मई से शुक्र व चार मई से गुरु ग्रह अस्त होने से मांगलिक कार्य प्रतिबंधित थे। लेकिन अगले माह से नौ जून को शुक्र व गुरु ग्रह उदय होने से सावों की शुरुआत हो जाएगी जो 29 जून तक रहेंगे। 30 जून को देवशयनी एकादशी को अबूझ सावा है। पंडित मनु मुदगल के अनुसार चातुर्मास के बाद 24 नवंबर से फिर शादी विवाह शुरु होंगे। इस बार भाद्रपद अधिक मास के कारण चातुर्मास भी पांच माह का रहेगा। अधिक मास में भागवत व रामकथा के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। बाजार में खरीदारी का बूम. शादियों की सीजन आने के साथ ही बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। जून में शादियों के बंपर सावों के चलते व्यापारियों ने सामान स्टॉक करना शुरू कर दिया है। हलवाई, बैंड व टेंट की एडवांस बुकिंग की जा रही है। महंगाई के बावजूद खरीदारी को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है। 
जून में सावों का मुहूर्त : 
पंडितों के अनुसार शुक्र ग्रह नौ जून को उदय होने के साथ ही शादी विवाह प्रारंभ हो जाएंगे। पंचांग के अनुसार जून माह में 12,24,27,28 व 29 को शुभ सावे हैं। 30 जून को देवशयन को चले जाएंगे। इसके चलते विवाह एवं मांगलिक कार्य बाधित रहेंगे। नवंबर में देवोत्थान के बाद फिर से विवाह एवं मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top