तापघात को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश
बाड़मेर
तापमान में हो रही बढ़ोतरी और भीषण गर्मी के चलते जिले में पानी की समस्या विकट होती जा रही है। जनता को पेयजल किल्लत से निजात दिलवाने के लिए अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्थिति पर नजर रखने के आवश्यक निर्देश दिए।
पानी-बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं की सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहकर गंभीरता से कार्य करने के लिए पाबंद करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों, पशु चिकित्सा व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए उन्होंने तापघात को लेकर आवश्यक कदम उठाने के साथ सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग करने की हिदायत भी दी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में नियमित एवं सुचारु जलापूर्ति करने, पानी की समय-समय पर जांच करवाने तथा उसमें निर्धारित मात्रा में ब्लिचिंग पाउडर डालने को कहा। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयूबवेल तथा हैंड पंप खुदाई के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में पूरा करने को कहा।
बैठक में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, पेयजल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने नरेगा योजना की विस्तार से समीक्षा की । साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, इंदिरा आवास लिंटन लेवल तक बन गए है या नहीं, इस संबंध में भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने को कहा। बैठक में कृषि, पशु चिकित्सा, रसद वितरण की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम अरुण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें