Four Rajasthan BJP leaders likely to appointed governorराजस्थान के चार नेता बनेंगे राज्यपाल!
जयपुर। 
केन्द्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के साथ ही राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के राज्यपाल बदलने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं के राज्यपाल बनने की संभावना बताई जा रही है। इनमें ललित किशोर चतुर्वेदी, हरिशंकर भाभड़ा, रघुवीर सिंह कौशल और भंवरलाल शर्मा का नाम चर्चाओं में है।
जानकारों का कहना है कि केन्द्र में सत्ता परितर्वन के बाद राज्यपालों में परिवर्तन सामान्यत: होता रहा है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि कई राज्यों के राज्यपाल बदले जा सकते हैं। इस पर पर सामान्यत: पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की जाती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्यपालों के सम्भावित बदलाव में राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
इनमें प्रमुख रूप से ललित किशोर चतुर्वेदी, रघुवीर सिंह कौशल, भंवरलाल शर्मा और हरिशंकर भाभड़ा के नाम लिए जा रहे हैं। ये सभी पूर्व में पार्टी की कमान सम्भाल चुके हैं और सांसद, विधानसभा अध्यक्ष तथा मंत्री जैसे पदों पर रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीकी भी माने जाते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top