मोदी ने हमले की निंदा की, स्थिति पर रखे हुए हैं नजर
दिल्ली 
Image Loadingप्रधानमंत्री नियुक्त नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर शुक्रवार तड़के हुए हमले की निंदा की और कहा कि वह स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री पद के शपथ समारोह के लिए यहां आए मोदी ने बताया कि इस हमले के बारे में उन्होंने अफगानिस्तान में भारत के राजदूत अमर सिन्हा से बात की है। ट्वीट पर मोदी ने कहा कि मैं अफगानिस्तान में हेरात स्थित हमारे वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की निंदा करता हूं। स्थिति पर नजर रखे हुए हूं। मैंने राजदूत से भी बात की है।
हेरात में भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने आज भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावार मारे गए। इन हमलावरों के पास रॉकेट संचालित ग्रेनेड भी थे। राजनयिक स्टाफ सुरक्षित हैं। भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने बताया कि आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने दूतावास पर हमला करने वाले चार हमलावरों में से एक बंदूकधारी और अफगान पुलिस ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया। दूतावास में दो इमारतें हैं। सिन्हा ने बताया कि बंदूकधारियों ने उस इमारत पर हमला किया जहां महावाणिज्य दूत का आवास है। मिशन में स्थानीय अफगान नागरिकों के अलावा नौ भारतीय थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top