गहलोत रविवार को पोकरण यात्रा पर

नाचना से बीलिया तक मुख्य ट्रांसमिषन पेयजल परियोजना का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 31 अगस्त/ मुख्यमंत्री अषोक गहलोत जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार 1 सितम्बर को अपराह्न 5 बजे पोकरण आ रहे है। मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को सांय 4 बजे पोकरण-फलसूण्ड-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 357.11 करोड लागत की नाचना से बीलिया तक मुख्य ट्रांसमिषन पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री इन पेजयल परियेाजना का करेंगे षिलान्यास
मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को सांय पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट पेयजल परियोजना के अन्तर्गत 117.90 करोड की लागत स्वीकृत की गई पोकरण तहसील के 77 गांवों तथा 176.02 करोड रूपयें की लागत से स्वीकृत की गई तहसील पोकरण के 106 गांवों की कलस्टर पेजयल परियेाजना का षिलान्यास करेगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 248.30 करोड रूपयें लागत की स्वीकृत बीलिया (पोरकण) से संतरा भाखरी तक पेयजल ट्रांसमिषन मेन परियोजना की आधार षिला के साथ षिलान्यास करेंगे।

समारोह में ये होंगे अतिथि

बीलिया हेडवक्र्स पोकरण पर आयोजित इस वृहत् पेयजल परियोजना के लोकार्पण एवं षिलान्यास समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेष कुमारी कटोच करेगी। समारोह के अति विषिष्ट अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ऊर्जा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह, राजस्व एवं जन संसाधन मंत्री श्री हेमाराम चैधरी होंगे। समारेाह में विषिष्ट अतिथि बाडमेर सांसद श्री हरीष चैधरी, पोकरण विधायक श्री शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं पंचायत समिति सांकडा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर होंगे। 

प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण
जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पोकरण में करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत की रविवार को पोकरण एवं सोमवार को सगरा-भोजका तथा जैसलमेर की यात्रा के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। उन्होंने बताया कि समारोह स्थलों पर टेंट-छाया-पानी अन्य सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कडे बन्दोंबस्त कर दिये गये है तथा पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शनिवार को जिला कलक्टर एन.एल.मीना जिला, पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने सगरा भोजका खजूर फार्म हाउस पर सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स खजूर केन्द्र के षिलान्यास, पोकरण-बीलिया, लोकार्पण एवं षिलान्यास समारोह के लिए की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाएं चाक चैंबद करने के निर्देष दिये। उन्होंने पोकरण में आयोजित सभा स्थल का भी जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी पोकरण सी.एम वर्मा भी साथ में थे।

अधीक्षण अभियन्ता पोकरण, फलसूण्ड परियोजना आई.सी जैन एवं अधिषाषी अभियंता दिनेष नागौरी ने समारोह के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को सगरा भोजका में करेंगे षिलान्यास

जिला कलक्टर मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत सोमवार, 2 सितम्बर को प्रातः 9 बजे पोकरण से प्रस्थान कर प्रातः 10ः30 बजे सगरा भोजका पहुंचेगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत सगरा भोजका में 1 करोड 52 लाख रूपयें लागत से निर्माणाधीन होने वाले ‘‘सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स खजूर उत्पादन केन्द्र‘‘ का विधिवत् षिलान्यास करेगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मध्यान्ह 12 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे एवं वे वहां कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर 12ः30 बजे राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top