श्रीमती सपना ने पुन: स्वर्ण पदक जीतकर किया राजस्थान पुलिस का नाम रोशन
जयपुर 
मधुवन, करनाल (हरियाणा) में 26 से 29 नवम्बर तक चल रही 63 वीं अखित भारतीय एथलेटिक्स चैपियनशिप 2014 में आज प्रात: 10 किलोमीटर वाक स्पर्धा में राजस्थान पुलिस की हैड कांस्टेबल श्रीमती सपना ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। श्रीमती सपना ने इस प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इससे पूर्व गत वर्ष लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्रीमती सपना ने स्वर्ण पदक जीता था। रजत व कास्य पदक क्रमश: रजनी एवं सोमया ने क्रमश: 49.33 एवं 50.2 मीनट में जीते है।
मुख्य खेल अधिकारी एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आम्र्ड बटालियन राजीव दासोत ने बताया कि श्रीमती सपना इससे पूर्व फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी 20 किलोमीटर वाक में रजत पदक एवं हाल ही दिल्ली में आयोजित नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। आज की प्रतियोगिता में श्रीमती सपना ने 10 किलोमीटर वाक 46.59 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है।
 राजीव दासोत ने श्रीमती सपना को आज फोन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन दौहराने को प्रोत्साहित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top