गल्र्स स्कुल माल गोदाम रोड पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर

बाड़मेर 29 अक्टूबर। 
स्थानीय गल्र्स स्कुल माल गोदाम रोड़ पर ईण्डेन गैस की ओर से विद्यार्थीयों को गैस बचत एवं सुरक्षा के लिये उनको इसके इस्तेमाल एवं आपात स्थिति से निपटने की प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सिलेण्डर और उसके इस्तेमाल एवं बचत की जानकारी मेकेनिकल किशन शर्मा एवं दिनेश जैन ने दी। बाड़मेर गैस एजेन्सी के गौतम बोथरा ने बताया कि गैस के बचत से भविष्य और आपात में कैसे सुरक्षित बचा जाये इसकी जानकारी विद्यार्थीयों को दी गई। बोथरा ने बताया कि मैकेनिक द्वारा स्कुल की बालिकाओं को बचत और सुरक्षा की पूर्ण जानकारी देने के बाद इसे परखने के लिये प्रश्नोतरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें बालिकाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया और सही जवाब देने वाली बालिकाओं को शिविर की मुख्यअतिथि किरण चैधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर गैस एजेन्सी के मैनेजर ने नखतसिंह कोटडिया ने कहा कि आपात स्थिति में घबराये नही घर में जितनी भी खिडकिया हो उसे खोल दे ज्वल्लनशील पदार्थ जैसे माचिस व लाईट का उपयोग ना करें और शीघ्र ही गैस एजेन्सी की आपात सेवा नम्बर 02982-230953 पर फोन लगाकर सूचित करें विभाग की ओर से उपलब्ध सेवाएं शीघ्र आप तक पहुंच जायेगी। उन्होने बताया कि हडबहाडट में किसी भी तरीके का ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग ना करें जिससे मामला बिगड जाये। शिविर के समापन पर विद्यालय की शिक्षिका किरण चैधरी ने आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से महिलाओं में हौसला बढता है और जानकारी प्राप्त होती है उन्होने गैस एजेन्सी के परिवार से निवेदन किया कि वो इस तरह के आयोजन समय समय पर आयोजित करवाये जिसे लोगो में जागरूकता आये। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाॅॅफ और गैस एजेन्सी की ओर सुरजमल बोहरा,दीपक छाजेड़,ईनायत खां नोहडी,अशोक जैन सहित पुरा टेकनिकल स्टाफ मौजुद रहा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top