बेटी के जन्म पर 21 सौ की जगह मिलेंगे 25 सौ रूपये
बाड़मेर 
प्रदेश  में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2016-17 में घोषित मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रदेशभर में 1 जून से लागू की जायेगी। यह योजना मुख्यमं़त्री शुभलक्ष्मी योजना के स्थान पर शुरू की जायेगी। सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 1 जून से जन्मी बच्चियों को राजश्री योजना के तहत् चैक के द्वारा माता के नाम प्रथम किश्त 2500 रुपये की संबंधित चिकित्सा केन्द्र द्वारा दी जायेगी। बच्ची की आयु 1 वर्ष होने व सम्पूर्ण टीकाकरण होने पश्चात् 2500 रुपये की द्वितीय किश्त भी चैक द्वारा ममता कार्ड के आधार पर जारी की जायेगी। 31 मई 2016 की रात 12 बजे से पूर्व राजकीय चिकित्सालय एवं जेएसवाई पंजीकृत चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म पर पूर्व में संचालित शुभलक्ष्मी योजना के तहत् देय प्रथम किश्त 2100 रुपये ऑनलाईन माता को देय होंगे। इससे पूर्व जन्मी समस्त बच्चियों को शुभ लक्ष्मी योजना की शेष रही किश्तों का भुगतान पूर्वानुसार ही ऑनलाईन देय होगा। शिशु जन्म पर देय जननी सुरक्षा योजना का लाभ यथावत् ऑनलाईन ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही देय होगा। राजश्री योजना का लाभ मात्र राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी प्रसूताओं को ही देय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना में देय अन्य किश्तों का भुगतान महिला एवं बाल विकास द्वारा नियमानुसार किया जायेगा। कब-कब मिलेंगे रूपये
प्रथम किष्त के 25 सौ रूपये बालिका के जीवित जन्म पर मिलेंगे। दूसरी किष्त के 25 सौ रूपये एक वर्ष की आयु व टीकाकारण पूरा करने पर, तीसरी किष्त के 4 हजार रूपये राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेष पर, चौथी किष्त के 5 हजार रूपये राजकीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेष पर, पांचवी किष्त 11 हजार रूपये बालिका के राजकीय विद्यालय में 12 वीं में प्रवेष पर मिलेंगे। छठी व आखरी किष्त 25 हजार रूपये बालिका के 12वीं कक्षा उतीर्ण करने पर मिलेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top