जैसलमेर गणतंत्र दिवस परेड का अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न
जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान किया निरीक्षण
जैसलमेर
गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में 26 जनवरी 2016 - मंगलवार प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं अन्य कार्यक्रमों का रविवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड, व्यायाम प्रदर्शन, पिरामिड प्रदर्षन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर परेड कमाण्डर रिजर्व सब इंस्पेक्टर नरपतदान के नेतृत्व में पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्टूडेंट पुलिस केडेट, स्काउट एवं गल्र्स गाईड द्वारा पुलिस बैण्ड की आकर्षक धुनों पर मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह , तहसीलदार धरमदास गुर्जर , जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिडांेर ,प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वा ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर भी उपस्थित थे। पुलिस टूकडी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर त्रिलोकाराम, बोर्डर होमगार्ड का प्लाटून कंमाडर बाबू सिंह, अरबन होमगार्ड का आॅनरेरी प्लाटून कंमाडर मानसिंह राठोड, एनसीसी सीनियर का अंडर आॅफिसर भाखर सिंह, जूनियर का सार्जेन्ट पंकज कुमार, एसपीसी का कुमारी सायना कलर, स्काउट का नरपत सिंह सौंलकी, व गल्र्स गाईड टूकडी का कुमारी गांेविदा ने नेृतत्व किया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास नगर में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शित किया गया। पुलिस विभाग की बैण्ड के बैड मास्टर अली खां, पाईप पर सखी खां, शौकत खां, भूरे खां, ड्रम पर दुर्गा राम, साईड ड्रम पर स्वरुप सिंह, लाला राम तथा सिंबल पर श्रवन भारती द्वारा पेष की गई मधुर धुनों पर छात्र - छात्राओं ने लय ताल के साथ सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन का अंतिम पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की लगभग 100 छात्राओं द्वारा सामूहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। यह घूमर नृत्य श्रीमती अरूणा व्यास, श्रीमती माया व्यास , श्रीमती कृष्णा खत्री, के निर्देशन मे तैयार किया गया एवं लोक कलाकार कमरूदीन, इमामदीन, शरीफ खां व चंपे खां ने इसको सांस्कृतिक रूप दिया। इस अवसर पर करणी बाल मंदिर की 100 छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक चक्र के मध्य कमल पुष्प का प्रदर्शन किया गया। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान पहली बार आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम , डम्बलस एवं घौष की शानदार प्रस्तुती की गई।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के समय जिला कलक्टर शर्माने कार्यवाहक तहसीलदार गुर्जर को निर्देष दिये कि वे नगर परिषद् जैसलमेर के माध्यम से पूनम स्टेडियम में पानी का छिडकाव करा दे और इसको पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखे। उन्होंने बैठक व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं समय रहते उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक षिक्षक भीखसिंह भाटी के निर्देषन में विभिन्न विधालयों के शारीरिक षिक्षकों ने सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन का रिहर्सल करवाया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत व्याख्याता एवं मनोहर महेचा एवं आरती मिश्रा ने किया।
गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम- 12 कार्यक्रमों का चयन
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, मंगलवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर 12 कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाया जाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी विजय बल्लाणी , जेठूसिंह माली थें। इस सांस्कृतिक समारोह का रिहर्सल तबला वादक मोहनखां, हारमोनियम वादक खेमचंद वैष्णव ने करवाया। इस दौरान सेवानिवृत वरिष्ठ मनोहर महेचा भी उपस्थित रहें।
जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला वासियों से ध्वजारोहण का आग्रह
जिला कलक्टर विष्व मोेहन शर्मा ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।
जिला कलक्टर शर्मा ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी, मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक विद्यालयों के छात्र - छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः00 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1100 छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। समारोह में आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यम, डम्बलस एवं घोस का प्रदर्षन किया जाएगा।
समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के दौरान सांस्कृति झांकियों की भी प्रस्तुति होगी। गणतंत्र दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को दोपहर 2 बजे इण्डोर स्टेडियम मैदान में जिला प्रषासन बनाम प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित होगा एवं अपरान्ह 4ः15 बजे इण्डोर स्टेडियम में बास्केट बाॅल का मैच जैसलमेर बास्केट बाॅल एकेडमी बनाम शेष राजस्थान के मध्य आयोजित होगा वहीं सांय 7ः00 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारो का आकर्षक एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top