बाड़मेर स्कूली बच्चों सहित सोसायटी के सदस्यों ने लिया भाग 
बाड़मेर 
62वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के उपलक्ष में संजीवनी क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी लि. बाड़मेर द्वारा जिले स्तर पर सहकार सप्ताह के दौरान प्रभात रैली का आयोजन किया गया प्रभात रैली को सर्वप्रथम उपखण्ड अधिकारी हिमताराम मेहरा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया! शहर के मुख्य चोराये पांच बत्ती से रैली का शुभारम्भ करते हुए शहर के कलेक्ट्रेट, रेल्वे स्टेशन, गांधी चौक सहित शहर के मुख्य मार्गो से रैली का आयोजन किया गया जिसमे संजीवनी सोसायटी के सदस्यों सहित सिद्धार्थ गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया! प्रभात रैली के तत्पश्चात सिद्धार्थ गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहकार सप्ताह के उपलक्ष में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया! जिसमें संजीवनी सोसायटी के ऐरिया मैनेजर लक्ष्मणसिंह लुणु ने सहकार सप्ताह के मूल उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा स्वस्छ भारत अभियान के बारे में जागरूक रहने के लिए बच्चों को प्रेरित किया साथ ही सोसायटी के बचत योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बच्चों को बचत की आदत डालने हेतु संजीवनी गुलक पुरष्कार स्वरूप दिए गए! इस अवसर पर झमानदास सोनी,जसवंत सिंह इन्द्रोई,राजेन्द्रसिंह लुणु, लखदान चारण, नरपतसिंह, कृष्णकांत जोशी,धर्मवीरसिंह सहित विद्यालय स्टाफ व् संजीवनी सोसायटी के कर्मचारी मौजूद रहे!

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top