बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग
बाड़मेर 
मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 07 मई शुरू हुआ जो 13 मई तक चलेगा, मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस राज्य स्तर से ड़ॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण जयपुर एवं जिला स्तर से राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादरेश, आगनवाडी केन्द्र बाड़मेर मगरा, इशरपुरा, सोमानियो की ढाणी, एवं बाड़मेर ग्रामीण केन्द्रों की मोनिटरिंग की गई । ड़ॉ मीणा ने बताया की इस अभियान के तहत 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ को जिनका टीकाकरण नही हुवा है उनको सामिल किया गया है इस अभियान को सफल तभी माना जायेगा जब एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। 
राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने बताया की इस अभियान में आशा सहयोगिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । आशा अपने क्षेत्र में टीककरण से वंचित रहे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की सूचि तैयार कर अभियान के तहत उनका टीकाकरण पूर्ण करवा सकती है ।आशा द्वारा समय पर टीकाकरण करवाकर 8 जानलेवा बीमारियो से बच्चे को बच्चा सकती है, साथ ही परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के फायदों के बारे में भी जानकारी दे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top