22 सितम्बर को एबीवीपी  करेगी राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन 
 जोधपुर 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ;एबीवीपी राजस्थान द्वारा 22 सितम्बर 2014 द्वारा राज्य के सभी जिला केन्द्रो पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद् द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रही अनियमियतताएं व कई मांगों को लेकर 15 सितम्बर 2014 को सभी जिला केन्द्रो पर प्रदर्शन कर कलक्टरों को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा था लेकिन इन मांगांे पर कोई कार्यवाही होने पर 22 सितम्बर 2014 को राज्य के सभी जिला केन्द्रो पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह है मुख्य मांगेः-
एबीवीपी चेयरमेन हबीब खां गोेराण को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
स्वास्थ्य विश्व विद्यालय के कुलपति राजा बाबू पंवार तथा परीक्षा नियन्त्रक को बर्खास्त कर उनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमा किया जाए।
स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्ष मंे रिक्त पड़े प्रत्येक स्तर के पदों पर तुरन्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
जोधपुर विश्व विद्यालय मंे शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले के आरोपियों को तुरन्त पदों से हटाकर गिरफ्तार किया जाए।
तकनीकी विश्व विद्यालय कोटा मंे परीक्षा में हो रही धान्धलियों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
समाज कल्याण छात्रवृति वितरण को पारदर्शी एवं नियमित किया जाए।
जोधपुर विश्व विद्यालय द्वारा चार वर्षों से आयोजित की जा रही प्री बीएड परीक्षा की ऑडिट कराकर मामले की जांच की जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम एस‐ अग्रवाल द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों तथा सम्पूर्ण राजस्थान की प्रतिभा को अपमानित किये जाने वाले बयान के संदर्भ में नियमानुसार कार्यवाही कर दण्डित किया जाए। 
उदयपुर पेसीफिक तथा अजमेर भगवत विश्व विद्यालय सहित राज्यभर में फैले निजी विश्व विद्यालयों द्वारा बिना किसी शिक्षण के बांटी जा रही फर्जी डिग्रीयों पर तत्काल रोक लगायी जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top