महात्मा गांधी की पुण्य तिथी पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
भगाराम पंवार 
बालोतरा। 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथी पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भंवरलाल भाटी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्वांजली सभा में कार्यकर्ताओं ने श्रद्वा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजली सभा में कार्यकर्ता ओम बांठिया ने अहिंसा के पुजारी, राष्ट्र की आजादी के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के अंहिसा के संदेश ने विश्व को प्रेरणा दी। बालोतरा में राष्ट्रपिता की प्रतिमा शीध्र लगाये जाने का अनुरोध किया। कार्यालय प्रभारी देरावरसिंह पंवार ने संगठन में मजबूती लाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करने का आव्हान किया। पार्षद गोविन्द जीनगर, मांगीलाल सांखला, कृषि मंडी निदेशक बाबूलाल नामा, मिडिया प्रभारी हीरालाल प्रजापत, सुरेश मेघवाल, उज्जवल सिंह राजपूत,वहीद कुरेशी, पुखराज मेधवाल, गोपाल चितारा, भटराज मेघवाल ने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी के प्रति श्रद्वा की अभिव्यक्ति की एवं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजली अर्पित की। मिडिया प्रभारी हीरालाल प्रजापत ने कहा की आजादी के इतने साल गुजर जाने के बावजूद हम अपनी अस्मिता से हटकर उत्तरोत्तर अग्रेंजियत के रंग में डूबते जा रहे हैं,इस रूप से हम गांधी जी की अवधारणा के अनुसार अब भी गुलाम हैं और अपने स्वराज्य के लक्ष्य से बहुत दूर हट गए हैं। प्रज्जवल सिंह राजपूत ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठन बनाकर जनता के बीच में रहने की बात कही। अंत में ब्लॉक कांग्रस अध्यक्ष भाटी द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top