दिल्ली के हर परिवार को 666 लीटर मुफ्त पानी 
नई दिल्ली। 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को नए साल का पहला गिफ्ट दिया हैं।जल बोर्ड के अधिकारी दिल्ली के हर परिवार को 666 लीटर मुफ्त पानी देने पर राजी हो गए हैं।
अगले तीन महीनों तक दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी सुविधा दी जाएगी। हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का प्रावधान किया गया है। 
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी की प्रमुख घोषणाओं में से एक दिल्ली के हर परिवार को प्रतिदिन 700 लीटर मुफ्त पानी देना है। 
केजरीवाल से इसके लिए सोमवार को जल बोर्ड की बैठक भी बुलाई थी। लेकिन सेहत ठीक नहीं होने के चलते वे ऑफिस नहीं जा पाए। इसलिए उन्होंने घर पर ही बैठक बुलाई। जिसके बाद 666 लीटर मुफ्त पानी देने का ऎलान किया गया।
20 हजार लीटर से ऊपर देना होगा पूर बिल
बोर्ड अधिकारी ने बताया कि हर माह हर परिवार 20 हजार लीटर पानी नि:शुल्क रहेगा। इससे अधिक पानी खर्च करने पर पूरा बिल उपभोक्ता को देना होगा।

मुख्यमंत्री पद की शनिवार को शपथ लेने के बाद के जरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देबाश्री मुखर्जी को दिल्ली नगर निगम में भेजने के साथ ही उनके स्थान पर विजय कुमार को जल बोर्ड की कमान सौंपी थी।

अब सस्ती बिजली की आशा
आप की घोष्ाणा-पत्र में दिल्ली वालों को बिजली के मौदूरा दर में 50 फीसदी की छूट देने की बात शामिल है।

अब दिल्ली वालों को इस घोष्ाणा का इंतजार है और हो सकता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को इस बारे में घोष्ाणा करें।

इससे सबसे बड़ी चुनौती अबाधित 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top