6 विकेट से जीता पाकिस्तान
चेन्नई.
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हराया। मेजबान टीम द्वारा दिए 228 रन के टार्गेट को पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 11 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। नासिर जमशेद 101 और शोएब मलिक 34 रन बना कर नाबाद रहे। यूनिस खान ने 58 रन की पारी खेली।
6 विकेट से जीता पाकिस्तान, सीरीज में ली 1-0 की लीड

भारत के लिए इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। सीरीज का अगला मैच 3 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 113 रन की जुझारू पारी बेकार गई। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय पारी

भारत ने पाकिस्तान के सामने 228 रन का टार्गेटे रखा। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट गंवा कर 227 रन बनाए। 

धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया। उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में छक्का लगा कर 100 का आंकड़ा पार किया। वे 113 रन बना कर नाबाद रहे। इसके पारी के दौरान उन्होंने वनडे में 7000 रन पूरे किए। उन्होंने सबसे तेज 7 हजारी बनने के मामले में सचिन तेंडुलकर की बराबरी की। सचिन ने भी 189 पारियों में 7000 का आंकड़ा पार किया था।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के टॉप 5 बल्लेबाज महज 29 रन के योग पर आउट हो गए थे। इसके बाद कप्तान ने सुरेश रैना के साथ पारी संभालते हुए टीम को 227 रन के स्कोर तक पहुंचाया। रैना 43 रन बना कर आउट हुए। उन्होंने धोनी के साथ मिल कर छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

रैना के जाने के बाद धोनी ने आर अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 125 रन की नाबाद पार्टनरशिप निभाई। अश्विन 31 रन बना कर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के लिए जुनैद खान ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके। मोहम्मद हफीज और इरफान को 1-1 विकेट मिला।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top