जैसलमेर पेयजल आपूर्ति में लाएं सुधार, सभी को मिले पानी - अतिरिक्त कलक्टर धानका 

जैसलमेर
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराऍं। उन्होंने अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे सतत रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लेते रहें एवं जहां पर भी समस्या मिले वहाँ तत्काल पीने का पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य एवं सम-सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निदेर्श दिए। बैठक में उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता, विद्युत के.एस.राठौड़ के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपिस्थत थे। 

इन गाँवों में सुधारें पेयजल व्यवस्था 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नरसींगों की ढांणी, ऊगवा, कोरवा, चारुराम भील की ढांणी, लखसिंह की ढांणी, देवीकोट एवं उसके आस-पास की ढांणियों में पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराते हुए अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे इन गांवों में पेयजल की आपूर्ति सुचारु रुप से करें ताकि गर्मी में लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़ें। 

खराब नलकूपों को कम समय में करें ठीक 

उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निदेर्श दिए कि वे जिले में खराब पड़े नलकूपों की शीघ्र ही मरमत करवा कर उसे चालू करें ताकि इन नलकूपों से भी पीने के पानी की राहत मिल सकें। उन्होंने खराब हैण्डपंपों को भी त्वरित गति से दुरस्त करने पर विशेष जोर दिया। 

प्राथमिकता से दें बिजली कनेक्शन 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विधुत को निदेर्श दिए कि वे जलदाय विभाग के जिन नलकूपों को बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए राशि जमा कराई गयी हैं उन्हें शीघ्र ही विधुत कनेक्शन से जोड़े। अधीक्षण अभियंता विधुत राठौड़ ने बताया कि असायन नलकूप को विधुत कनेक्शन से जोड़ दिया हैं वहीं 1417 आर.डी. मैन कैनाल नलकूप को दो दिवस में विधुत से जोड़ दिया जाएगा। 

जलापूर्ति के समय के बारे में बताएं लोगों को 

धानका ने जैसलमेर शहर में सुचारु पेयजल आपूर्ति करने के साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे एक समया सारणी बना कर पानी की आपूर्ति करें एवं इस समय सारणी की वार्डवार लोगों को जानकारी भी प्रदान करें। उन्होंने शहर में लीकेज को दुरस्त करने की हिदायत दी एवं कहा कि नगरपालिका द्वारा लीकेज की सूचना देते ही टीम भेज कर लीकेज सही कराऍं ताकि सड़कों पर पानी नहीं बहें। 

संस्थागत प्रसव में लाएं बढ़ोतरी 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव में बढ़ौतरी लाने के साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से साप्ताहिक रिपोर्ट लेने के निदेर्श दिए। उन्होंने मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रारंभ किए गए कीटनाशक स्प्रे की चर्चा करते हुए निदेर्श दिए कि सभी जगह प्रभावी ढंग से मच्छरनाशक स्प्रे हो एवं एक भी घर स्प्रे से वंचित नहीं रहे। 

विभागीय गतिविधियों की दी जानकारी 

अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता ने बताया कि जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 23 टैंकरों के माध्यम से भी 256 गांवों एवं ढांणियों में पेयजल परिवहन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान 28 अवैध कनेक्शन हटाए गये हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top