कौन होगा आउट, फैसला आज
मुंबई।बंगलादेश में होने वाले एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। खबरों के मुताबिक खराब फॉर्म से जूझ रहे वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को एशिया कप टीम से बाहर रखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जहां 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ था लेकिन एशिया कप के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियो की टीम चुनी जाएगी। सचिन और सहवाग की जगह नए चेहरे को जगह मिल सकती है। जानकारों के मुताबिक चयनकर्ताओं को टीम चयन में लेने होंगे कड़े फैसले। विराट कोहली के शानदार शतक ने भले ही कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की लगातार नाकामी पर पर्दा डाल दिया है। लेकिन, भारतीय चयनकर्ताओं के लिए इस प्रदर्शन को भुलाना आसान नहीं होगा। ऐसे में एशिया कप के लिए चयन के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।सचिन तेंदुलकर और ज़हीर ख़ान को आराम दिए जाने का फैसला शायद स्वभाविक हो लेकिन अहम सवाल ये उठता है कि आराम आखिर किस चीज़ के लिए। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए दिग्गजों को आराम देने का फैसला कितना सही होगा?वहीं, एक और सीनियर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का पत्ता कटना बिल्कुल तय है। कप्तान एम एस धोनी से सार्वजिनक तौर पर टकरार होने का खामियजा तो सहवाग भुगतेंगे ही साथ ही उनका मौजूदा सीरीज़ में खेल भी बेहद ख़राब रहा है।
सहवाग ने 5 मैचों में 13 की मामूली औसत से सिर्फ 65 रन बनाए हैं।सहवाग के अलावा रैना को लेकर भी बहस होने की उम्मीद है। लेकिन, होबार्ट में दबाव में रैना ने एक निर्णायक पारी खेलकर अपने ऊपर कुछ हद तक दबाव घटाया है। रैना के अलावा चेन्नई सुप किंग्स के एक और खिलाड़ी रविंद्र जाडेजा के चयन पर भी हर किसी की नज़र होगी। जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर मौजूदा सीरीज़ में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे के मुताबिक सिलेक्टर्स को टीम इंडिया का सिलेक्शन करते वक्त कड़े फैसले लेने होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ था लेकिन एशिया कप के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ियो की टीम चुनी जाएगी। ऐसे में टीम में दूसरे विकेटकीपर के लिए कोई जगह नहीं होगी। वहीं तेंज़ गेंदबाज़ विनय कुमार भी अनफिट होने के चलते टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे।एशियाई क्रिकेट में टिम इंडीया का दबदबा कायम करने का मौका टीम के सामने है ऐसे में कप्तान धोनी को भी आराम देने का जोखिम शायद ही चयनकर्ता उठाएंगे। अगर धोनी को आराम दिया जाता है तो गौतम गंभीर के हाथो में टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top