संसद में हैं गुंडे और लुटेरे: केजरीवाल
नोएडा: नोएडा में टीम अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाल मच गया है। उनके इस बयान के लिए काफी आलोचना हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने ग्रेटर नोएडा की एक चुनावी सभा में बोलते हुए संसद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संसद में चोर-लुटेरे बैठे हैं और उनसे उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में बलात्कारी लुटेरे और हत्यारें हैं तो भला देश का भला कैसे होगा। उन्होंने यहां तक कह डाला कि संसद ही देश की समस्या है और उसे बदलने की जरुरत है।केजरीवाल ने कहा कि संसद में 163 सांसद ऐसे हैं जिनके खिलाफ अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद ही देश की बड़ी समस्या बनते जा रही है। जब तक संसद का चरित्र नहीं बदला जाएगा तब तक इस देश का उद्धार नहीं हो सकता है।उन्होंने अपने भाषण में कहा कि संसद में सभी तरह के लोग घुस गए हैं, जिनमें गुंडे, मवाली, हत्यारे और बलात्कारी शामिल हैं। देश की समस्या सुलझाने के लिए बनीं संसद आज खुद देश की सबसे बड़ी समस्या है इसलिए इस समस्या का समाधान बहुत जरूरी है। जिसे केवल आप यानी जनता बदल सकती है इसलिए आप अपना कीमती वोट सोच-समझकर दें।समाजवादी पार्टी ने केजरीवाल के इस बयान पर कहा है कि यह असभ्य भाषा है और केजरीवाल के मुंह से ऐसे शब्दों का प्रयोग निंदनीय है।बीजेपी ने इस बयान को बीमार मानसिकता करार दिया है। जबकि कांग्रेस ने कहा है कि यह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बयान दिया गया है। बीएसपी ने कहा है कि केजरीवाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top