सभापति जैन ने किया शहर का भ्रमण, देखी सफाई व्यवस्था और विकास के कार्य 
बाड़मेर 
नगर परिषद सभापति उषा जैन सहित परिसद कर्मचारियों के साथ शहर की सफाई वयवस्था देखने और विकास कार्यो देखने के लिए  लोगो के बीच पॅहुचे। और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए 
शुक्रवार को सभापति श्रीमती उशा जैन,  ने बाड़मेर षहर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दरम्यान चैनसिंह भाटी, उपसभापति, आलोक श्रीवास्तव, अधिषाशी अभियन्ता, विनय कुमार बोड़ा, सहायक अभियन्ता, सुरेष कुमार, राजस्व अधिकारी, सुरेषचन्द जैन, कनिश्ट अभियन्ता, भगवानदास घारू, कार्य. स्वच्छता निरीक्षक, नगर परिशद बाड़मेर उपस्थित थे। 
सभापति नगर परिशद बाड़मेर द्वारा नगर परिशद क्षेत्र में सार्वजनिक ष्मषान घाट, सोन नाडी, आदर्ष स्टेडियम एवं षहर की मुख्य सड़को के इंटर लोकिंग एवं सुदृढ़़ीकरण कार्य षीघ्र करने हेतु परिशद के अधिकारियों को आदेष प्रदान किये गये। इसके साथ ही बाड़मेर षहर में बबूल कटाई एवं लेवलिंग कार्य कराने हेतु सम्बन्धित संवेदक को षीघ्र कार्य आदेष जारी करने के निर्देष दिये गये। 
बाड़मेर षहर की मुख्य सड़क श्रीमान जिला कलेक्टर निवास से चैहटन रोड़ तक सौन्दर्यकरण एवं सुधार कार्य हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान किये गये एवं विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था को सुधारने हेतु कार्मिकों को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। 
सभापति द्वारा वार्ड सं.- 4, 5, 26, 31, 34 एवं 35 में भ्रमण कर विभिन्न समस्याओं, सड़को का निर्माण, नाला-नाली की मरम्मत हेतु जनता की मांग पर अवलोकन कर निर्णय लेकर आवष्यक समस्याओं के समाधान करने के निर्देष नगर परिशद के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किये गये एवं पिछले पाॅंच वर्शो से अवरूद्ध कर्मचारी कोलोनी, धर्म नगर, इन्द्रा कोलोनी में स्थित नाले का निर्माण कार्य का अवलोकन कर कार्य षीघ्र पूर्ण करने के आदेष दिये गये। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top