छात्रसंघ चुनावों को लेकर कार्यकर्ता एकजुट रहे :गढवीर 

भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का एक दिवसीय प्रषिक्षण षिविर

बाड़मेर 
रविवार को मेघवाल महाविद्यालय छात्रावास में आयोजित हुआ। प्रषिक्षक रामचन्द्र गढवीर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाऐं। शाहू फूले की विचारधारा को छात्र जनज न तक पहुचंाने का काम करें। उन्होनें कहा कि बीवीएम का उद्देष्य अम्बेडकरवादी विचाराधारा को छात्रों में स्थापित करना है। अगर सभी मिलकर चुनावी दौड़ में शामिल हो जावें तो सफलता अवष्य मिलेगी। उन्होनें कहा कि बीवीएम के कार्यकर्ता छात्रों की हर समस्या को प्रषासन के सामने उठाये और उनका समाधान करावें। इस दौरान मीडिया प्रवक्ता प्रेमसिंह तामलोर को मनोनित किया गया तथा काॅलेज इकाई का भी गठन किया गया। आगामी बीवीएम के स्नेह मिलन कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। इस दौरान बीवीएम प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा, मुकेष बोध, बीवीएम प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य जोगाराम मंगल, जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया, उपाध्यक्ष वीरचंद मंगल, महासचिव विमल बृजवाल, पुखराज बामणीया, काॅलेज इकाई अध्यक्ष पुखराज वरण, प्रेमसिंह तामलोर, कानाराम बारूपाल, दमाराम पुखराज मेघवाल सहित कई छात्र मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top