बाड़मेर बीवीएम ने छात्रों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
बाड़मेर
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले छात्रनेता पुखराज वरण के नेतृत्व में कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सत्र 2015-16 के बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी करने की व छात्रवृति दिलाने की मांग की। छात्रनेता पुखराज वरण ने बताया कि सत्र शुरू होने के लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय द्वारा उपर्युक्त परीक्षाओं के परिणाम जारी नही होने व समाज कल्याण व अधिकारिता विभाग द्वारा बहुजन समाज के विद्यार्थियों की छात्रवृति जारी नही होने के छात्रों में भारी संख्या में रोष व्याप्त है। छात्रों ने चेताया कि समय रहते उपर्युकत समस्याओं का समाधान नही हुआ तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग व जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय की होगी। इस दौरान उगमराज जयपाल, तिलोक लेघा, जोगराज बामणी, मोहन गोदारा, ओम वेंकट, योगेष कोडेचा, गणपत हाथला, पारस खीमावत, हुकमाराम गोदारा, अषोक, मगराज लेघा तथा भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे। 
बीएएम का स्नेह मिलन समारोह कल
छात्रसंघ चुनावों को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का स्नेह मिलन समारोह कल स्थानीय मेघवाल समाज महाविद्यालय छात्रावास के प्रांगण में रखा गया है। जिसमें चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा व कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। कार्यक्रम कल सायं 4 बजे से शुरू होगा। भोजन की उचित व्यवस्था भी की जायेगी। अतः बहुजन समाज के युवा व गणमान्य प्रबुद्धजनों से अपील है कि भारी संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top