बाड़मेर।  जरूरतमंदो की मदद पुनीत कार्यः शर्मा
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सूचना केन्द्र मंे आयोजित समारोह मंे जरूरतमंद महिलाआंे को सिलाई मशीनें भेंट की।
बाड़मेर।
जरूरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है। इस कार्य को लगातार जारी रखें। यह सिलाई मशीनें महिलाआंे के स्वरोजगार के लिए मददगार साबित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे धारा संस्थान एवं भामाशाहांे के सहयोग से आयोजित सिलाई मशीन वितरण समारोह के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान कई मर्तबा ऐसी महिलाएं फरियाद लेकर आती है कि वे स्वरोजगार से जुड़ना चाहती है। लेकिन अपने स्तर पर सिलाई मशीन नहीं खरीद सकती है। ऐसी जरूरतमंद महिलाआंे को भामाशाहांे के सहयोग से सिलाई मशीन उपलब्ध करवाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्हांेने इस कार्य मंे भामाशाहांे से आगे आने की अपील की। उन्हांेेने कहा कि जिन महिलाआंे को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गर्इ्र है उनको सिलाई कार्य मिलता रहे, इसके लिए भी नियमित रूप से मोनेटंिरंग के साथ लगातार कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। समारोह के दौरान भामाशाह रामसिंह राजपुरोहित, कैलाश मालू, संपतराज, राजेश अमृतलाल खत्री, राकेश बोथरा, गौतम बोथरा के सहयोग से श्रीमती रूकमणी, श्रीमती केसी, श्रीमती समीय बानो, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती चंदूदेवी को सिलाई मशीनें भेंट की गई। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश मेहता, लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया, प्रीतम जैन, संपतराज लूणिया, डा.बंशीधर तातेड़, आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, पुरूषोतम खत्री, ताराचंद जाटोल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 
समारोह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने कहा कि भामाशाह इस कड़ी को लगातार जारी रखे। उन्हांेने कहा कि सिलाई मशीनें मिलने से महिलाआंे को स्वरोजगार मिलने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत होगी। उन्हांेने दानदाताआंे का आभार जताया। धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण इलाकांे मंे कई महिलाएं सिलाई कार्य करना चाहती है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मशीन एवं कच्च माल खरीद नहीं पाती है। ऐसे मंे भामाशाह ऐसी जरूरतमंद महिलाआंे का सहयोग करके पुण्य के कार्य मंे भागीदार बन सकते है। महिला मंडल आगोर के आदिल भाई ने इस अभियान मंे सहयोग करने एवं मुमताज फाउंडेशन की ओर से 21 सिलाई मशीनें भेंट करने की घोषणा की। वहीं लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया ने 11 मशीनें उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि लायंस क्लब मालाणी इस तरह के कार्य मंे सदैव सकारात्मक भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाआंे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर स्वरोजगार के लिए सहायता दिलाने की फरियाद की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top