प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
जैसलमेर 
स्थानीय गफृर भट्टा स्थित कर्मस्थली उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2015 गुरूवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति खातु पार्षद वार्ड सं. 32 एवं मुख्य अतिथि श्रीमति कविता खत्री, सभापति नगर परिषद् जैसलमेर एवं विषिष्ठ अतिथि सुश्री लता माली सरपंच अमरसागर एवं वार्ड सं. 32 के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन एवं मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रमों में छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, गणपति वन्दना, केसरिया बालम आओ नी पधारों म्हारे देष, मंगल बेला आई प्रस्तुत किया गया। कक्षा नर्सरी एवं एलकेजी के बच्चों द्वारा इती सी इसी, फूलों का तारों का सबका कहना है। जिन्हें उपस्थित समुदाय द्वारा सराहा गया। विषिष्ठ अतिथि सुश्री लता माली ने अपने उद्बोधन में बालिका षिक्षा पर जोर देते हुए अभिभावकों से बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने का आह्वान किया। सरकार द्वारा बालिका षिक्षा एवं पिछड़े वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां दी जा रही है। उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
कक्षा दूसरी एवं तीसरी के बच्चों द्वारा सुन मितवा, ओ री चिड्डया एवं नगाडे संग ढ़ोल बाजे प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा बाल विवाह विषय पर एक नाटिका का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति कविता खत्री ने अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने का संदेष दिया। साथ ही उन्होनें उपस्थित समुदाय से कहा कि प्रतिभाएं सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है। उन्हें तो सिर्फ एक दिषा की आवष्यकता होती है। इन बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
वर्ष 2013-14 में अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। छात्र कमलेष को स्टूडेंट आॅफ दी ईयर, छात्र अजमल को सहषैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान तथा छात्र राजकुमार को नवोदय विद्यालय में चयन पर विषिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय का वर्ष 2013-14 का वार्षिक प्रतिवेदन श्रीमति रेखा व्यास प्रधानाध्यापिका द्वारा पढ़ा गया। श्रीमति रेखा व्यास ने बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए विद्यालय में आरटीई योजनान्तर्गत प्रवेष के लिए विद्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है।
विद्यालय के अध्यापक द्वारकाराम, श्रीमति करूणा, सुश्री बाधू को वर्ष पर्यन्त की गई उलेखनीय सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि कविता खत्री द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति राजलक्ष्मी थानवी एवं श्री घनष्यामजी गोस्वामी द्वारा किया गया। व्यवस्थापक श्री सतीष सिंह चैहान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top