तंवर का हुआ भव्य स्वागत 
जैसलमेर 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राणीदान सिंह तंवर का निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने कस्बे रामदेवरा में प्रथम बार आगमन पर कस्बेवासियों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। एबीवीपी के जिला सहसंयोजक कंवराजसिंह ने बताया कि बारां में आयोजित हुए 49वें प्रदेश अधिवेशन में राणीदान सिंह तंवर के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। मंगलवार को उनके रामदेवरा पंहुचने पर ग्राम पंचायत के आगे कस्बेवासियों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने श्री पोकरण राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष रघुवीसिंह तंवर व नारायणसिंह तंवर के नेत्रत्व में फूलमालाएं पहनाकर एवं नारेबाजी कर खुशी जाहिर की। इस दौरान राणीदान सिंह तंवर ने कहा कि सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै संगठन की निष्ठाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करते हुए संगठन को क्षेत्र में मजबूत कंरूगा। इस अवसर पर विरमदेवरा ठाकुर किशोर सिंह तंवर,भंवरलाल कुमावत,प्रकाश सिंह तंवर,सोहनसिंह,बेरीसाल कुमावत,प्रेमसिंह तंवर,देवीसिंह,भवानीसिंह,भीमसिंह व मगेश कुमावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top