कलक्टर ने मतदाता सूची विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया आकस्मिक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण, ग्रामीणजनों की सुनी समस्याएँ
जैसलमेर , 
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता सूची विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विषेष अभियान का आकस्मिक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा नए मतदाताओं के जोडे जा रहे नामो की जानकारी ली। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देष दिए कि पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में आवष्यक रूप से जुडे इस बात का विषेष ध्यान रखे। उन्होंने मतदान केन्द्रो पर भरे जा रहे फार्म नम्बर 6, फार्म नम्बर 7, फार्म नम्बर 8 के बारे में बूथ लेवल अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर मीना ने ग्राम मूलसागर, दामोदरा, कनोई, सम का भ्रमण कर मतदान केन्द्रो पर विषेष तिथि को मतदाता सूचियों के संबंध में भरे जा रहे फार्मो के बारे में जानकारी ली एवं मतदाता सूची में जोडे जाने वाले नये फार्मो को भी देखा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल बुनकर भी साथ में थे।
जिला कलक्टर ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देष दिए कि मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं के शत् प्रतिषत फोटो लग जाए यह व्यवस्था गम्भीरता से सुनिष्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष हो गई है या नव विवाहित जिनके नाम मतदाता सूची में अब तक नही जुडे है उनके इस अभियान के दौरान आवष्यक रूप से फोटो सहित नाम जुडवाने के फार्म भरे एवं उन्हें समय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) को भिजवाना सुनिष्चित करें।
दामोदरा के बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि इस विषेष अभियान के दौरान कुल 15 फार्म भरे गए जिसमें 9 फार्म नम्बर 6, 2 फार्म नम्बर 7 तथा 3 आवेदन पत्र फार्म नम्बर 8 के भरे गए है। इसीप्रकार कनोई के बूथ संख्या 171 के बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 15 आवेदन पत्र फार्म नम्बर 6 के, 3 आवेदन पत्र फार्म नम्बर 7 व 4 आवेदन पत्र फार्म नम्बर 8 के भरे गए है। वक्त निरीक्षण बूथ संख्या 172 के बूथ लेवल अधिकारी छगनलाल सुथार अनुपस्थित पाए गए जिसके संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर मीना ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र दामोदरा का निरीक्षण एवं वहां एएनएम जसी चैधरी से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि ग्रामीणों को निःषुल्क दवा का पुरा लाभ दे एवं बुखार एवं सर्दी जुखाम के रोगियों का समय पर उपचार करे। यहां जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से भी बातचीत की एवं पानी, बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां पानी की समस्या है। एएनएम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र पर पानी का कनेक्षन दिलाने का आग्रह किया तो जिला कलक्टर ने तत्काल ही वहां से मोबाईल पर अधिषाषी अभियन्ता जलदाय को निर्देष दिए कि वे पानी का कनेक्षन दिलवाने की कार्यवाही करे। यहां ग्रामीणों ने एक जीएलआर नई बनाने की मांग भी की।
दामोदरा में ग्रामीणजनों ने बताया कि गांव में पशुओं में बीमारी फैली हुई है एवं कई गाये रोग से मर गई है। इसको जिला कलक्टर ने गम्भीरता से लिया एवं वही से ही संयुक्त निदेषक पशुपालन को मोबाईल पर बातचीत कर निर्देष दिए कि वे सोमवार को ही पशु चिकित्सा मोबाईल टीम भेजकर बीमार पशुओ के उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करे।
जिला कलक्टर मीना ने कनोई में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि एएनएम उपस्वास्थ्य केन्द्र पर नही बैठती है इस संबंध में जिला कलक्टर ने एएनएम शंकुन्तला को निर्देष दिए कि वे सोमवार से नियमित रूप से उपस्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित होकर मरीजो की जांच करेंगी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लोगो को पूरा लाभ देगी। उन्होंने हिदायत दी की इस बार ग्रामीणों ने इस प्रकार की षिकायत की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर ने कनोई में ग्रामीणों की समस्याए भी सुनी। यहां ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि जीएलआर में कम पानी आने के कारण लोग जीएलआर के उपर चढकर पानी भरते है। उन्होंने यह भी बताया कि होटलों में अवैध कनेक्षन के कारण भी पानी बहुत कम आ रहा है। जिला कलक्टर ने कनोई से ही अधिषाषी अभियन्ता जलदाय के.के व्यास को मोबाईल पर निर्देष दिए कि वे तत्काल ही कनिष्ठ अभियन्ता को भेजकर कनोई में पीने के पानी की आपूर्ति सूचारू रूप से कराए। यहां ग्रामीणों ने बताया कि जो नए राषन कार्ड है वे एक ही डीलर के दुकान से है इसलिए दूसरे डीलर को भी राषन कार्ड की व्यवस्था कराए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जिला रसद अधिकारी से अवष्यक कार्यवाही की जाकर दोनो डीलरो को क्षेत्रवार राषन कार्ड से राषन सामग्री वितरण करने की व्यवस्था करवा दी जायेगी।
जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम का भी निरीक्षण किया एवं वहां की ओपीडी, इण्डोर, डिलीवरी की स्थिति, निःषुल्क दवा की उपलब्धता आदि के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना मे हो रहे कैसेज की भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेघवालों की बस्ती में लगी एएनएम को सम में ही सेवाएं देने के लिए पाबन्द करे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top