मुश्किल में विजय माल्या, शोषण का आरोप
नई दिल्ली।
अपनी शानदार जीवन शैली के लिए चर्चित विजय माल्या मुश्किल में हैं।उनके खिलाफ किंशफिशर एयरलाइन के कर्मचारियों के एक धड़े ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में माल्या पर शोषण करने, झूठे वादे करने, धोखाधड़ी और झूठे वादे जैसे आरोप लगाए गए हैं।
कर्मचारियों ने नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त से शिकायत में कहा कि हमारी जीविका का कोई और साधन नहीं है, इसलिए हमें पैसा नहीं मिला तो हमारे पास आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि हमें किंगफिशर कर्मचारियों की ओर से शिकायत मिली है। हम मामले की गंभीरता को देखकर निर्णय करेंगे की एफआईआर दर्ज की जा सकती है या नहीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें