मतदाता जागरूकता उत्सव सोमवार से, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बाडमेर, 17 जनवरी। आगामी लोक सभा चुनाव तथा मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए 20 से 25 जनवरी तक मतदाता जागरूकता उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि सोमवार 20 जनवरी को उत्सव के प्रथम दिन उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी, पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नामांकन प्रक्रिया एवं जांच, वंचित एवं योग्य मतदाताओं की पहचान व महिला तथा युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी, जिसमें राजनैतिक दलों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया तथा सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी तरह 21 जनवरी को मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। यह सायं 5.00 बजे शहर के गांधी चैक से अंहिसा चैराहे तक आयोजित होगी जिसमें मतदाता जागरूकता के संबंध में बैनर तथा तख्तियां लेकर स्कूली छात्र, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाईड के स्वयं सेवक भाग लेंगे। 22 जनवरी को महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 23 जनवरी को जिले की स्कूलों में ‘‘ चुनाव प्रक्रिया में सभी वर्गो की भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए ‘‘ विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह 24 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा आशा सहयोगिनी तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ महिला मतदाताओं के पंजीकरण तथा मतदान में उनकी भागीदारी के संबंध में गोष्ठियां आयोजित की जाएगी।

पुरोहित ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रातः 11 से 1.00 बजे तक समारोह का आयोजन होगा जिसमें मतदान की शपथ दिलाई जाएगी तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा।

उत्सव की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार सायं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी संबंध्ेिात अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, जिला रसद अधिकारी सुरेश पुरोहित, जिला जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top