यात्री की जान बचाने वाला रेलकर्मी होगा सम्मानित 
जोधपुर 
राजस्थान के मेड़ता रोड़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 2308 बीकानेर – हावड़ा सुपरफास्ट के कोच संख्या बी- 4 में शनिवार की रात एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया और रेलयात्री की तत्परता से उस यात्री को समय पर मेडिकल सहायता पंहुने से जान बच गयी और रेल  प्रबन्धक राजीव शर्मा ने उसके इस कार्य को देखकर रेलवे फार्मसिस्ट को सम्मानित करने की घोषणा कर दी । 
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार मंडल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा ने मेड़ता रोड़ स्टेशन पर तैनात रेलवे फार्मसिस्ट होशियर सिंह को सम्मानित करने का निर्णय लिया है । सिंह को शनिवार की रात को सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 2308 बीकानेर – हावड़ा सुपरफास्ट के कोच संख्या बी- 4 में एक यात्री को हार्ट अटैक हुआ है । इन्होंने तुरंत उक्त यात्री , बनवारी लाल त्रिपाठी , उम्र 61 वर्ष , जोकि अकेले यात्रा कर रहे थे, को ट्रेन से उतार कर मेड़तासिटी स्थित कृष्णा हॉस्पीटल पंहुचाया तथा उनके परिजनों को सूचित किया । समय पर मेडिकल सहायता मिलने से तथा सार संभाल करने से मरीज बनवारी लाल त्रिपाठी की जान बच गई । इस प्रशंसनीय कार्य के लिए मंड़ल रेल प्रबन्धक राजीव शर्मा द्वारा होशियार सिंह को सम्मानित किया जायेगा ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top