बाड़मेर ट्रेन से कार टकराने से एक की मौत और एक घायल
राजस्थान के बाड़मेर से मुनाबाव जा रही रेल के आगे हाथमा स्टेसन के पार मानव रहित क्रॉसिंग पर एक कार टकरा गयी ,जिससे कार के परखच्चे उड़ गए ,कार में सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित असपताल लाया गया जहा उपचार के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा हें मृतक का की शिनाखत गुमानाराम हुई है और बाकी समाचार आने है

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें