प्रवासी भारतीय देश के सबसे बड़े प्रांत राजस्थान में निवेश के लिए आगे आये - प्रमुख शासन सचिव, उद्योग
जयपुर, 9 जनवरी।
प्रमुख शासन सचिव, उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान किया है कि वे भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े और विपुल संभावनाओं से भरपूर प्रदेश राजस्थान में निवेश के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि बहुरंगी संस्कृति एवं रंग-रंगीले राजस्थान में विभिन्न खूबियों से भरपूर इन्द्र धनुषी आकर्षण है, जिसकी ओर देशी-विदेशी लोग स्वत: ही खींचे चले आते है।
श्रीमती गुप्ता गुरूवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय 12वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के अंतिम दिन राजस्थान पर आयोजित विशेष परिचर्चा सत्र को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का विकास के प्रति सकारात्मक विजन है और वे राजस्थान को देश के सबसे अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल करने के लिए कटिबद्घ है।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में पर्यटन, उद्योग, सोलर एवं पवन ऊर्जा, टेक्सटाईल्स, खान एवं खनिज, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं निहित है। साथ ही प्रदेश में आधारभूत सुविधाएं, निर्यात संवद्र्घन औद्योगिक पार्क, सामाजिक क्षेत्र, कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से शांत प्रदेश जैसी खूबियाँ मौजूद है। राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्गाे की दृष्टि से देश में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क वाला क्षेत्र हें, वहीं रेल परिवहन सुविधाओं (5784 कि.मी.) एवं हवाई मार्ग सेवाओं से भी बेहतर ढ़ंग से जुड़ा हुआ है। साथ ही निकटवर्ती गुजरात एवं महाराष्ट्र के समुद्र बंदरगाहों के साथ ही देश की राजधानी नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) से भी जुड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि जयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वर्तमान में शारजाहा, मस्कट आदि देशों के लिए सीधी विमान सेवाएं उपलब्ध है, वहीं निकट भविष्य में थाईलैंड, सिंगापुर आदि देशों के लिए सीधी विमान सेवाएं उपलब्ध होने लगेंगी।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जयपुर के अलावा राज्य के उदयपुर एवं जोधपुर भी हवाई सेवाओं से जुड़े हुए हैं और प्रदेश के लगभग सभी 33 जिलों में हवाई पट्टियाँ बनी हुई है। जयपुर में एयर कार्गो कॉम्पलेक्स और जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा एवं भिवाड़ी में इण्डेन कंटेनर डिपों की सुविधाएं भी मौजूद है।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राज्य में होंडा, सेंट गोबिन जैसी नामी गरामी औद्योगिक इकाईयों ने अपने उद्योगों की स्थापना की है। नीमराना जापानी उद्योग का हब बन चुका है। साथ ही वहां कोरियाई जोन भी आ रहा है जिसके लिए नीमराना के निकट गिलोट में विशेष औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।
राजस्थान में सेालर एवं पवन उर्जा की संभावनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का ही नही दुनियाँ का सबसे बड़ा 'सोलर हबÓ बनने की क्षमता रखता है और जोधपुर के बाद अब जैसलमेर और बीकानेर में भी सोलर पार्क विकसित किए जायेगें।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि भारत में बोईन चाईना का सबसे अधिक उत्पादन (70 प्रतिशत) राजस्थान में होता है। इसी प्रकार सीमेंट, टेक्सटाईल्स, ऑटो सेक्टर, आई.टी. आदि विभिन्न क्षेत्रों में भी राजस्थान प्रगतिशील प्रदेश है।
उन्होंने बताया कि 1500 कि.मी. लम्बे दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक फ्रेंट कोरिडोर का 39 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में से होकर गुजरंगा और प्रदेश में पॉच नोड्स बनेगें। साथ ही इस कोरिडार के समानान्तर रेल गलियारा भी बनेगा। इससे प्रदेश की औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के वर्ष 2016-17 में प्रारंभ होने की आशा है लेकिन राजस्थान में बनने वाले पांच नोड्स में से खुशखेड़ा-भिवाड़ी एवं नीमराना के कार्य शीघ्र शुरू होंगे।
परिचर्चा की शुरूआत करते हुए राजस्थान के उद्योग एवं राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त श्री विनोद अजमेरा ने राजस्थान में पर्यटन की विकास यात्रा की शानदार तस्वीर प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि हेरिटेज प्रॉपर्टी को पर्यटन से जोडऩे वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने पुष्कर, डेजर्ट, बैणेश्वर आदि विश्व प्रसिद्घ मेलों के साथ ही राज्य की तीज गणगौर आदि त्योहारों की वैभवता का बखान भी किया और बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति श्री बिल क्लिंटन तक राजस्थान की इस सांस्कृतिक वैभवता से अभिभूत होकर दो बार जयपुर यात्रा पर आये थे।
उन्होने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आर.टी.डी.सी) द्वारा भारतीय रेल के साथ मिल कर चलायी जा रही शाही रेल गाडिय़ों पैलेस ऑन व्हील्स एवं 'रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्सÓ का भी जिक्र किया और प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे इन शाही रेलगाडिय़ों में अपने विवाह की वर्षगाठ, हनीमून ट्रिप, बर्थ डे, बोर्ड मिटिंग्स आदि विभिन्न आयोजन कर जीवन पर्यन्त नहीं भूले जाने वाले अनुभव का फायदा उठाये और अपने साथ देशी-विदेशी पर्यटकों को भी लाये।
अजमेरा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा हाल ही में जयपुर में पर्यटन विभाग के प्रजेन्टेशन में व्यक्त भावनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि राजस्थान की ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का पर्यटन विकास के प्रति दूरदर्शिता पूर्ण विजन से राजस्थान आने वाले दिनों में पर्यटन के क्षेत्र में और भी नये कीर्तिमान बनायेगा।
परिचर्चा के प्रारंभ में फिक्की के श्री ज्ञान प्रकाश ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान के पर्यटन एवं औद्योगिक विकास पर एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
परिचर्चा में कनेडा इण्डो चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नवल बजाज, होंडा कार इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष रमन कुमार शर्मा, श्रुति फाउण्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती श्रुति नाडा पौद्दार आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त आवासीय आयुक्त विमल शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें