वसुंधरा राजे के ''विकास विजन में प्रवासी भी चाहते है भागीदारी
जयपुर,
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के विकास विजन का सकारात्मक प्रभाव प्रवासी भारतीय दिवस में भी दिखाई दे रहा है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर राजस्थान मंडप में दिखाये गये श्रीमती राजे के ''विकास विजनÓÓ की खूब प्रशंसा की जा रही है।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (राना) के अध्यक्ष श्री नरेद्र कुमार हडपावत ने कहा कि राजस्थान में विकास के लिए जो विजन मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने रखा है वह काफी सराहनीय है और प्रवासी भी इस यात्रा में अपनी भागीदारी करना चाहते है। इस अवसर पर अमेरिका में भारत विकास गठबंधन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री मोहन लाल जैन ने कहा कि उत्तरी अमेरिका में बसे प्रवासी राजस्थानियों की जड़ें आज भी राज्य से जुड़ी हुई है तथा उनका राजस्थान के साथ भावनात्मक संबंध है।
इंडो-ब्रिटिश कॉन्स्युलेटिंग के संस्थापक एवं सी.ई.ओ. अरूण बेदी ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के विकास विजन की सराहना करते हुए कहा कि इस विजन से प्रवासियों को राजस्थान की तरक्की को लेकर काफी उम्मीदे हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे द्वारा दिया गया नारा ''आओ साथ चलेÓÓ में सभी देशी व प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का जो संदेश समाहित है, उससे राजस्थान में निवेश एवं विकास के कार्यो में वृद्घि एवं तीव्रता सुनिश्चित हो सकेगी।
न्यूयार्क केे रहने वाले प्रवासी राजस्थानी प्रोफेसर श्री सुरेन्द्र कौशिक ने आशा व्यक्त की कि राजस्थान में विकास की बयार बहेगी। दुनिया के सामने इतिहास के साथ आधुनिक राजस्थान का सपना दिखाई दे रहा है। उन्होंने आशा जाहिर की कि राजस्थान में बिजली, सड़क और पानी सरीखी बुनियादी सुविधाएं अधिक सुदृढ़ होगी प्रदेश विकास के मायने में अन्य राज्यों को भी पीछे छोड़ देगा।
प्रवासी भारतीयों के लिए आधार जैसा पहचान पत्र बनाने की मांग
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान भारत सरकार से प्रवासी भारतीयों के लिए 'आधार कार्डÓ की तर्ज पर 'इण्डियनÓ (ढ्ढहृष्ठढ्ढ्रहृ हृश्वङ्ख ष्ठढ्ढक्रश्वष्टञ्ज ढ्ढष्ठश्वहृञ्जढ्ढस्नढ्ढष्ट्रञ्जढ्ढह्रहृ ्रहृष्ठ हृरूक्चश्वक्र) नाम का पहचान पत्र (यूनिक आईड़ेटी कार्ड) जारी करने की मांग उठाई गई है।
हनुमानगढ़ (राजस्थान) मूल के प्रवासी श्री वीर सिंह भारतीय ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में आग्रह किया है कि इच्छित प्रवासी भारतीयों व विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए एक युनिक कार्ड जारी किये जाये जो प्रत्येक प्रवासी भारतीय एवं विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीयों के लिए एक गर्व की बात होगी और इससे प्रत्येक भारतवासी, विदेश में भी अपने आप को 'इण्डियनÓ कह कर गर्व महसूस कर सकेंगे, साथ ही जब भी वे भारत में आयेंगे तो उन्हें यहां अपनेपन का अहसास होगा। उन्होंने बताया कि इस इण्डियन कार्ड के माध्यम से समस्त विश्व के भारतवासी एकता के सूत्र में बंध सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने भारत के सभी नागरिकों के लिए एक युनिक कार्ड, 'आधारÓ जारी कर रही है। इस युनिक कार्ड में प्रत्येक भारतीय का नाम व पते के रूप में प्रत्यक्ष (ष्ठढ्ढक्रश्वष्टञ्ज) पहचान (ढ्ढष्ठश्वहृञ्जढ्ढस्नढ्ढष्ट्रञ्जढ्ढह्रहृ) और (्रहृष्ठ) एक 12 नम्बर (हृरूक्चश्वक्र) की विशेष पहचान संख्या शामिल हैं।
गुरूवार को होगा राजस्थान पर विशेष चर्चा सत्र
जयपुर, 8 जनवरी। नई दिल्ली में चल रहे तीन दिवसीय 12वें प्रवासी भारतीय दिवस के अंतर्गत गुरूवार को विज्ञान भवन एनेक्सी के कमेटी रूम-डी में राजस्थान पर विशेष चर्चा सत्र का आयोजन होगा।
उद्योग आयुक्त श्री विनोद अजमेरा ने बताया कि विशेष चर्चा सत्र में प्रमुख उद्योग सचिव एवं रीको की प्रबंध निदेशक श्रीमती वीनू गुप्ता के साथ ही संबंद्घ विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
'विेशेष चर्चाÓ सत्र में प्रवासी भारतीयों के साथ राजस्थान में विकास एवं निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा और निवेशकों के अनुभवों को भी सुना जाएगा। विशेषकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के 'विकास विजनÓ के संबंध में प्रवासी भारतीयों की जिज्ञासाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रस्तुतीकरण दिए जाएंगे। विशेष चर्चा सत्र गुरूवार को अपरान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें