बाड़मेर विवाहिता से दुष्कर्म मामले में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के महिला थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को सदर थाना ग्रामीण पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मीठू लाल ने बताया कि महिला थाना में ८ जनवरी को इस्तगासे के जरिए एक विवाहिता ने ज्यादती का मामला दर्ज करवाया कि राउप्रावि. सुराली (रामसर) के प्रधानाध्यापक बसंताराम जाटव ने उससे ज्यादती की। पुलिस ने बताया कि विवाहिता का घर के पास ही स्कूल है। वहां उसके बच्चे पढ़ते हैं, आरोपी ने बच्चों को बहला-फुसलाकर मोबाइल नंबर ले लिए और फोन पर परेशान करने लगा। रिकार्डिंग के जरिए ब्लैकमेल भी किया। इसके बाद महिला के बच्चों को स्कूल से निकाल दिया। 7 जनवरी को आरोपी ने महिला के घर में घुसकर ज्यादती की। मामले में कार्रवाई करते हुए रामसर थाना क्षेत्र सुराली से आरोपी शिक्षक बसंताराम जाटव निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस शनिवार को उसे न्यायालय में पेश करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें