कलक्टर ने रात्रि चैपाल कर सुनी ग्रामीण की समस्याएं
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एन.एल मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्राम पंचायत कनोई में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीण जनों की धैर्य के साथ एक-एक प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समस्याओं का निराकरण कर लोगो को राहत पहुचाएं। रात्रि चैपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, सरपंच श्रीमती चांदा देवी, पूर्व प्रधान चुतराराम प्रजापत, समाज सेंवी गुमानाराम के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कनोई में जीएलआर में पहुचा पानी, अवैध कनेक्षन हटेंगे
जिला कलक्टर मीना ने रात्रि चैपाल में अधिकारियों की उपस्थिति में पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रसद, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, पंचायत राज से संबंधित विभिन्न समस्याओं की विस्तार से ग्रामीण जनों से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रस्तुत कर उसें निराकरण करने के कडे निर्देष दिए। ग्रामीणों ने विषेष रूप से कनोई में पेयजल की समस्या से अवगत कराया एवं बताया कि उनके आगमन से कई दिनों बाद जीएलआर में पर्याप्त मात्रा में पानी आया है यह भी हमारे लिए अच्छा सुकुन है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधिषाषी अभियन्ता को पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देष दिए एवं ग्रामीणों को पेजयल की स्थिति के बारे में अवगत कराने के निर्देष दिए तो के.के व्यास ने बताया कि जाजिया से आ रहे नलकूप पर नया बूस्टर लगाकर पर्याप्त मात्रा में पानी भेजा जायेगा एवं लाईन से जिस होटलों वालों ने अवैध कनेक्षन लिए है उनकों हटा दिया जायेगा जिससे भी पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा।
गरीब पात्र लोगो का नाम जुडेगा बीपीएल सूची में
जिला कलक्टर मीना को ग्रामीणों ने कुछ गरीब परिवार जिनके बीपीएल में नाम नही जुडने के बारे में जानकारी दी तो इस संबंध में मौके पर ही ग्राम सेवक एवं पटवारी से ऐसे परिवारों की सूची लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अपील करने के निर्देष दिए एवं उपखण्ड अधिकारी को कहा कि वे वास्तव में जो व्यक्ति गरीब है उनके नाम बीपीएल सूची में जोडे। रात्रि चैपाल में कुछ लोगो ने बताया कि बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को निर्धारित मात्रा के अनुसार नियमित रूप से गेहू नही मिल रहा है इस पर जिला कलक्टर ने प्रवर्तन निरिक्षक उम्मेदाराम को मौके पर ही राषन डीलर को बुलाकर उसके रजिस्टर की जांच की एवं उसका सत्यापन भी करवाया साथ ही डीलर को निर्देष दिए कि वे बीपीएल परिवारों को समय पर गेहूं उपलब्ध कराए।
केषूओं की बस्ती में 10 दिन से सुचारू होगी पानी सप्लाई
केषूओं की बस्ती के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि उनके जीएलआर में बिल्कुल पानी नही आ रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दिए कि जब तक पानी सही ढंग से सप्लाई नही हो तब तक टेंकर भेजने की व्यवस्था करें। अधिषाषी अभियन्ता ने बताया कि 10 दिन में केषूओं की बस्ती में जीएलआर में पानी आपूर्ति कर दी जायेंगी। ग्रामीणों ने बिजली के बिल अधिक आने की भी रात्रि चैपाल में षिकायत की तो इस संबंध में सहायक अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिए कि वे आज ही कैम्प लगाकर बिजली के बिलों में सुधार की कार्यवाही करे साथ ही मीटर रिडर को पाबन्द करे की वे सहीं ढंग से मीटर की रिडिंग ले। यहां ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें 24 घण्टें घरेलू बिजली मिल रही है।
24 जनवरी से नरेगा पर मिलेगा लोगो को काम
चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा में कार्य स्वीकृत कर चालू कराने की मांग की तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी रामनिवास बाबल को निर्देष दिए कि वे 24 जनवरी से नरेगा कार्य प्रारम्भ कर लोगो को रोजगार प्रदान करे। विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि आवास के साथ शौचालय का निर्माण करने पर 4500 रूपयें मिलेंगे इसलिए वे इसका भी निर्माण करे। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि वे नरेगा में काम करे अन्यथा कार्य पुनः बन्द कर दिए जायेगें।
एएनएम बैठने लगी स्वास्थ्य केन्द्र में
जिला कलक्टर के कनोई के एक सप्ताह पूर्व किए गए दौरे के दौरान ग्रामीणों ने एएनएम स्वास्थ्य केन्द्र में नही बैठती है कि षिकायत की थी उस समय मौके पर ही एएनएम को बुलाकर स्वास्थ्य केन्द्र में बैठने के निर्देष दिए थे रात्रि चैपाल में उन्होंने ग्रामीणों से एएनएम स्वास्थ्य केन्द्र में कार्य कर रही है या नही इसकी जानकारी तो उन्होंने बताया कि एएनएम अब स्वास्थ्य केन्द्र में बैठक ती है। ग्रामीणों ने यहां ऐडपोस्ट अपग्रेट करने का आग्रह किया।
बीमार पशुओं का होगा उपचार
रात्रि चैपाल में ग्रामीण जनों ने बीमार पशुओं के उपचार की सही व्यवस्था नही होने की बात कही तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे 18 जनवरी को पशु चिकित्सा कैम्प लगाकर बीमार पशुओं का उपचार करे। उन्होंने पशुधन सहायक को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से पशु चिकित्सालय खोलकर बीमार पशुओं का उपचार करे।
कनोई में ग्रामीणों ने विधालय में विधार्थियों के लिए ब्ल्यू शर्ट की जगह सफेद शर्ट व मिटीया पेन्ट की पोषाक रखी जाए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को कहा कि वे यहां की मान्यता को देखते हुए बच्चों के लिए सफेद शर्ट व मिटीया पेन्ट की पोषाक लागू कराए।
पमाराम के बच्चों को पालनहार में मिलेंगी सहायता
रात्रि चैपाल में पमाराम जिसके दो छोटे बच्चे अनाथ है उनको सहायता दिलाने की ग्रामीणों ने मांग की तो जिला कलक्टर ने मौके पर ही सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया को पालनहार योजना में उनको सहायता दिलाए। रात्रि चैपाल के दौरान श्रीमती मीरा पत्नि टीकूराम भील जिसका पति सात साल से गायब है एवं यह परिवार गरीब है की लोगो ने जानकारी दी तो जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता दिखाते हुए श्रीमती मीरा का नाम बीपीएल सूची में जोडने के निर्देष दिए।
अधिकारियो ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
रात्रि चैपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों की विस्तार से ग्रामीण जनों को जानकारी दी। रात्रि चैपाल के दौरान समाजसेवी जवाहर सुथार ने भी पूरा सहयोग दिया। रात्रि चैपाल के आयोजन कर लोगो की समस्याएं निराकरण करने पर उन्होंने जिला कलक्टर का आभार भी जताया।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें